Vande Bharat को लेकर रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, सफर करने वालों को 30 जून तक मिल जाएगी खुशखबरी
Vande Bharat Train Update: देश की 19वीं वंदे भारत ट्रेन चलने से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि जून के आखिरी तक देश के सभी राज्य को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ दिया जाएगा.
Vande Bharat Train Update: भारतीय रेलवे की वंदे भारत ट्रेन के नेटवर्क का लगातार विस्तार किया जा रहा है. इस कड़ी में जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी देश की 19वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. ये ट्रेन महाराष्ट्र से गोवा तक जाएगी. इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 30 जून तक देश के सारे राज्य वंदे भारत ट्रेन से कनेक्ट हो जाएंगे. रेलमंत्री ने रेलवे से जुड़े चिंतन शिविर में भाग लिया था. इसमें वंदे भारत और बुलेट ट्रेन जैसी और भी ट्रेन चलाने पर चर्चा हुई है.
हर राज्य और 200 शहरों से जुड़ेगी ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'वंदे भारत जून तक सारे राज्यों को कवर करने लगेगी. हमारा अगले साल के मध्य तक 200 शहरों को वंदे भारत से जोड़ने का लक्ष्य है, प्रोडक्शन का काम भी तेजी से हो रहा है.' इससे पहले रेल मंत्री ने ट्वीट कर लिखा था, 'मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेन 22 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही है. इसके कुल 18 रूट्स हैं और 36 ट्रेन सर्विस हैं. वंदे भारत ट्रेन स्वदेशी टेक्नोलॉजी से निर्मित है. साल 2019 में नई दिल्ली और वाराणसी के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन चली थी.
मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन के रूट्स
मुंबई से गोवा तक चलने वाली देश की 19वीं वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी. ये ट्रेन मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी. ये दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर गोवा के मडगांव स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में मडगांव, गोवा से दोपहर 2.35 बजे प्रस्थान करेगी. रात 10.25 बजे CSMT पहुंचेगी. मुंबई गोवा वंदे भारत ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, पनवेल, खेड, रत्नागिरी, कंकावली और थिविम स्टेशन पर से गुजरेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वंदे भारत ट्रेन में पैसेंजर्स की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें उन्हें फायर सेंसर, GPS और कैमरे की सुविधा भी मिलती है. किसी भी अनचाहे खतरे से बचाने के लिए वंदे भारत ट्रेन में रेलवे सुरक्षा कवच नाम का सेफ्टी फीचर भी लगाया गया है, जो इसे किसी दूसरे ट्रेन की टक्कर से बचाता है. इसकी ऑपरेशनल स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. इसमें इंटेलिजेंट ब्रेकिंग सिस्टम लगा है, जो कम समय में भी ट्रेन को रोकने में मदद करता है.