Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को देश के चौथे सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को लॉन्च किया. पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना में इसे हरी झंडी दिखाई. हिमाचल प्रदेश के ऊना में अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच चलने वाली यह देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) होगी, जो कि पहले की तुलना में बहुत ही एडवांस फीचर्स और सिक्योरिटी से लैस है. इसके पहले 30 सिंतबर को पीएम मोदी ने गुजरात में गांधीनगर से मुंबई के बीच एक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. 

इस रूट पर चलेगी ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने गुरुवार को ऊना में अंब इंदौरा रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे. यह देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन है.

क्यों खास है वंदे भारत ट्रेन

रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से कहीं सिक्योरिटी फीचर्स और पैसेंजर्स सुविधाओं के साथ आती है, जो आपको एक बेहतर ट्रैवल एक्सपीरिएंस देगी. इसमें कई सारे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. नई वंदे भारत ट्रेन, जहां पूर्णतया वातानुकूलित है, वहीं इसमें बायो-वैक्यूम टॉयलेट, एलईडी लाइटिंग और हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

 

आइए देखते हैं इसके सभी फीचर्स.

  • ट्रेन में कुल 16 चेयर कार
  • फुली एसी ट्रेन
  • इमरजेंसी लाइटिंग
  • बायो वैक्यूम टॉयलेट
  • एलईडी लाइटिंग
  • हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट
  • मनोरंजन के लिए 32inch LCD TV
  • सभी कोच में सीसीटीवी कैमरा
  • वाईफाई सुविधा
  • दिव्यांगजनों के लिए भी आरामदायक
  • पूरी तरह से स्वदेशी निर्मित
  • 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार