Vande Bharat Train: देशभर में कुल 34 हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन चल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को नौ नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. साल 2019 में पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया गया था. इसके बाद से ही यात्रियों के बीच ये काफी पॉपुलर हो रही है. सेंट्रल रेलवे ने सितंबर की लिस्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि किस रूट पर कौन सी सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी वाली वंदे भारत ट्रेन है. वहीं, गोवा और शिरडी की तरफ चलने वाली ट्रेनों को यात्रियों को ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है.   

Vande Bharat Train: बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रल रेलवे के अनुसार सितंबर में बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20825) पर सबसे ज्यादा 122.71 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही थी. हालांकि, वापसी में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20826) 99.14 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चली. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर एक्सप्रेस (22225) 108.63 फीसदी की ऑक्यूपेंसी थी. वापसी में सोलापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (22226) में 101.47 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही. 

Vande Bharat Train: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोवा एक्सप्रेस को सबसे कम ऑक्यूपेंसी

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोवा एक्सप्रेस और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस- शिरडी एक्सप्रेस को यात्रियों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला. गोवा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (22230)  सितंबर में 90.02 फीसदी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- गोवा एक्सप्रेस (22229) 98.46 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चली है. छत्रपति शिवाजी महारज टर्मिनस-शिरडी एक्सप्रेस (22223) 82.69 फीसदी की ऑक्यूपेंसी और शिरडी- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (22224) की 84.01 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.