Jamnagar-Ahmedabad Vande Bharat Train, Time Table: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 24 सितंबर को नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई हैं. इनमें गुजरात की  जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन भी है. ये गुजरात से चलने वाली तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. अभी तक मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर केपिटल, अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाता है. जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस 330 किमी से अधिक की दूरी पांच घंटे से कम समय में तय करेगी. वहीं, यात्रा के समय में एक घंटे की कटौती होगी. 

Jamnagar-Ahmedabad Vande Bharat Train, Time Table: छह दिन चलेगी अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत सुपरफास्ट (22925/22926) 25 सितंबर 2023 से मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी. अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत ट्रेन अहमदाबाद से शाम 5.55 बजे रवाना होगी. ये जामनगर रात 10.35 बजे पहुंचेगी. वापसी में 26 सितंबर 2023 से जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी. ये ट्रेन जामनगर से सुबह 5.30 बजे निकलेगी और अहमदाबाद सुबह 10.10 बजे पहुंचेगी. 24 सितंबर 2023 से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है.     

Jamnagar-Ahmedabad Vande Bharat Train, Time Table: रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन

जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोनों तरफ साबरमती, सानंद, विरमगम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर और राजकोट स्टेशन पर रुकेगी. अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत ट्रेन अहमदाबाद से शाम 5.55 बजे रवाना होकर साबरमती शाम 6.05 बजे, विरमगम शाम 06.44 बजे, सुरेंद्रनगर शाम 07.40 बजे, वांकानेर शाम 08.33 बजे और राजकोट रात 09.29 बजे और 10.35 बजे पहुंचेगी. जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन जामनगर से 05.30 पर रवाना होकर राजकोट सुबह 06.35 बजे, वांकानेर सुबह 7.15 बजे, सुरेंद्रनगर 08.16 बजे, विरमगम 09,20 बजे और साबरमती सुबह 09.58 बजे पहुंचेगी.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ट्रेन में एसी.चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच होंगे. गौरतलब है कि ट्रायल के दौरान जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन ने 110 किमी प्रति घंटा और 120 किमी प्रति घंटा थी. जामनगर और गुजरात के बीच सबसे तेज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलती है. यह समान दूरी 05:45 घंटे में तय करती है.