Vande Bharat Train: राजधानी जयपुर से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. (New Delhi to Jaipur Vande Bharat Train) रेलमंत्री ने फरवरी अंत तक जयपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलाने का वादा किया है. दोनों शहरों के बीच सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की सेवाएं शुरू होने के बाद यात्रा सिर्फ 1 घंटा 45 मिनट में पूरी होगी. दिल्ली और जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा मार्च 2023 से पहले शुरू होने की उम्मीद है.

2023 से पहले हो सकती है सेवा शुरू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भाजपा के सदस्य रामचरण बोहरा ने मुलाकात की. मंत्री ने कथित तौर पर 900 करोड़ रुपये की एमपी रेलवे परियोजनाओं का वादा किया था. Delhi और Jaipur के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा मार्च 2023 से पहले शुरू होने की उम्मीद है.

Also Read: Vande Bharat Express: देश में कुल कितनी वंदे भारत दौड़ रही हैं? चेक करें रूट, टाइम, स्पीड, टिकट प्राइस- Full List

रेलवे स्टेशन का होगा सुधार

सांसद को मंत्री से गारंटी भी मिली है कि मंत्रालय जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन का सुधार करेगा. जयपुर से सवाई माधोपुर के बीच रेल लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा. चौराहे पर ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए डिग्गी-मालपुरा जंक्शन पर अंडरपास बनाया जाएगा.

चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण किया है. यह 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है. हालांकि, रेल की स्थिति और अन्य परिस्थितियों के कारण, यह अभी केवल 130 किमी/घंटा की शीर्ष गति से यात्रा कर रही है. दिल्ली (Delhi) और जयपुर (Jaipur) के बीच, औसत गति लगभग 130 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है.

इस बीच, दक्षिण भारत को सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम ट्रेन पर अपनी दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने की तैयारी है. यह दो तेलुगु भाषी राज्यों को जोड़ने वाली पहली ट्रेन भी है. भारत में सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन के लिए यह आठवां रूट होगा, जो 700 किमी से अधिक की दूरी तय करेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें