Vande Bharat Train Accident: ट्रैक पर जानवर से टकराई वंदे भारत, एक्सीडेंट में आगे का हिस्सा डैमेज
Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत ट्रेन गुरुवार को एक मामूल दुर्घटना का शिकार हो गई. ट्रैक पर ट्रेन से एक मवेशी के टकराने के बाद ट्रेन का अगला हिस्सा डैमेज हो गया है.
Vande Bharat Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में देश को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन मुंबई से लेकर अहमदाबाद के रूट पर चल रही है. बताया जा रहा है कि स्वदेशी सेमी- हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन में पहले के मुकाबले कई सारे नए फीचर्स और सुविधाएं हैं. यह वंदे भारत ट्रेन के साथ गुरुवार सुबह एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह ट्रेन से एक मवेशी टकरा गया, जिसके चलते ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है.
वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा डैमेज
वंदे भारत ट्रेन गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब एक मवेशी से टकरा गई, जिसके चलते ट्रेन के आगे नोज़ का हिस्सा मामूली रूप से डैमेज हो गया है. हालांकि रेलवे ने बताया कि इससे सर्विस पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. दुर्घटना के चलते ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया था, फिर ट्रेन आगे अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई है.
Vande Bharat Express running b/w Mumbai Central to Gurajat's Gandhinagar met with an accident after a herd of buffaloes came on the railway line at around 11.15am b/w Vatva station to Maninagar. The accident damaged the front part of the engine: Western Railway Sr PRO, JK Jayant pic.twitter.com/OLOMgEv10G
— ANI (@ANI) October 6, 2022
TRENDING NOW
पीएम मोदी ने 30 सितंबर को किया लॉन्च वंदे भारत ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को ही तीसरी वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च किया था. इस नई वंदे भारत ट्रेन में लोगों को पहले के मुकाबले कई सारी नई सुविधाएं मिलती है. वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी स्पीड, सेफ्टी और सर्विस के लिए जाना जाता है. वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक चल सकती है और इसमें शताब्दी ट्रेन जैसी ट्रैवल क्लास हैं, जो कि पैसेंजर्स को बेहतर सर्विस देती हैं. यह लोगों को पहले से कही कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा देती है.
इसके अलावा, सभी कोच में ऑटोमैटिक दरवाजे, एक जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन प्रयोजनों के लिए ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई, और बहुत ही आरामदायक बैठने की जगह हैं. वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में रोटेटिंग कुर्सियां और बायो वैक्यूम शौचालय भी हैं.
वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल
वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) हफ्ते में 6 दिन अहमदाबाद से मुंबई के लिए चलती है. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 6.10 पर निकलकर 12.10 बजे तक गांधी नगर पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में 2.05 बजे गांधीनगर से निकलकर शाम 8.35 पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी. मुंबई से अहमदाबाद तक का सफर पूरा करने में ट्रेन को 5.25 घंटे का समय लगेगा, जबकि गांधीनगर तक ट्रेन को पहुंचने में 6.20 घंटे लगेंगे.
03:10 PM IST