Vande Bharat Sleeper Train: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की लोगों के बीच काफी डिमांड है. हालांकि, अभी तक चल रही वंदे भारत ट्रेन को लॉन्ग जर्नी के लिए नहीं चलाया जाता है, क्योंकि इसमें अभी तक स्लीपर डिब्बे नहीं लगे हैं, लेकिन स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की राह देख रहे लोगों का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है. क्योंकि बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) भी पटरियों पर दौड़ने वाली है. इसे लेकर रेलवे और भाजपा सांसद की तरफ से कुछ पुख्ता जानकारी सामने आई है. आइए जानते हैं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर क्या अपडेट सामने आई है. 

कहां हैं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिसंबर तक पटरियों पर दौड़ने वाली है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला सेट बेंगलुरु की भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) प्लांट से 20 सितंबर को ICF, चेन्नई की फैक्ट्री में भेजा जाएगा. जहां इसके ट्रायल और कमीशनिंग का काम किया जाएगा. इस काम में भी कुछ दिन लगेंगे. जिसके बाद इसे दिसंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

 

भाजपा सांसद ने दी जानकारी

बेंगलुरु सेंट्रल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद पीसी मोहन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) 20 सितंबर तक बेंगलुरु के बीईएमएल प्लांट से रवाना होने वाली है और दिसंबर तक चालू होने की उम्मीद है.

पैसेंजर्स को मिलेगी ये खास सुविधाएं

आपको बता दें कि अभी तक वंदे भारत में सिर्फ बैठकर ट्रैवल करने की सुविधा है. लेकिन इस नई वंदे भारत के आ जाने के बाद आप आसानी से लेटकर लंबी जर्नी का सफर भी वंदे भारत ट्रेनों से कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, 16 कोच वाली इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 823 बर्थ होंगे, जिसमें आपको 3AC, 2AC और 1AC के कोच मिलेंगे.