Vande Bharat Metro Trains: Union Budget 2023  में रेलवे यात्रियों के लिए भी काफी कुछ मिला है. बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है. बजट पेश किए जाने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ऐलान करते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सफलता के बाद अब भारतीय रेलवे 2024-25 तक वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro Train) की शुरुआत करेगा. रेल मंत्री ने बताया कि वंदे मेट्रो 125 से 130km की रफ्तार के साथ दौड़ेगी. इसका डिजाइन मुंबई सब-अर्बन की तर्ज पर होगा. हालांकि, वंदे मेट्रो में टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि शहरों में 50-60km की दूरी तय करने को लेकर वंदे मेट्रो कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं. इस साल प्रोडक्शन और डिजाइन का काम हो जाएगा. अगले साल से इसे शुरू करने की योजना है. वंदे मेट्रो 125 से 130 प्रति किलोमीटर की रफ्तार के साथ दौड़ेगी. इसका डिजाइन मुंबई सब-अर्बन की तर्ज पर किया जाएगा. हालांकि, वंदे मेट्रो में टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होगी.

रेलवे को 70 हजार करोड़ की कमाई की उम्मीद

बजट में भारतीय रेलवे ने अपने आय और व्यय का ब्यौरा भी उपलब्ध कराया है. इसने 2023-24 बजट में यात्रियों से 70 हजार करोड़ रुपए की कमाई का अनुमान लगाया है, जो पिछले बजट सत्र में 64 हजार करोड़ था. वहीं, माल धुलाई से इस साल 1.79 लाख करोड़ रुपए की कमाई होने का अनुमान है, जो पिछले बजट सत्र में 1.65 लाख करोड़ थी.