Vande Bharat Train in West Bengal: वंदे भारत ट्रेन लगातार लोगों के बीच पॉपुलर हो रही है. कम दूरी वाली इन हाई-स्पीड ट्रेन से लोग बहुत कम समय में अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाते हैं, जिस कारण हर राज्य अब रेलवे से नई वंदे भारत ट्रेन की मांग कर रहे हैं. रेलवे ने पश्चिम बंगाल को गुड न्यूज देते हुए तीन नई वंदे भारत ट्रेन का ऐलान कर दिया है. अभी बंगाल में पहले से वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की रूट पर चलती है. इसके बाद रेलव तीन और वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को चलाने जा रही है. आइए जानते हैं किन रूट्स पर ये वंदे भारत ट्रेन चलने वाली हैं और कब तक ये ट्रेनें ट्रैक पर आ जाएंगी.

इन रूट्स पर आ रही है वंदे भारत ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे हावड़ा से रांची, हावड़ा से पुरी और हावड़ा से पटना के बीच इन नई वंदे भारत ट्रेनों को चलाने वाली है. ये सभी ट्रेने दक्षिण पूर्व रेलवे के तरफ से चलाई जाएंगी. बता दें कि इसके अलावा हावड़ा से बनारस के भी बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को चलाए जाने की चर्चा तेज है. 

कब चलेंगी ये वंदे भारत ट्रेन

ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने बताया कि ये नई वंदे भारत ट्रेनें कब तक ट्रैक पर आ जाएंगी, इसे लेकर अभी बातें चल रही हैं. जल्द ही रेलवे की तरफ से इसकी जानकारी शेयर की जा सकती है. 

इस हफ्ते आ जाएंगी दो नई वंदे भारत ट्रेन

आपको बता दें कि इस हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश को 2 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं. ये दोनों ट्रेनें भारत के दक्षिण राज्यों में चलेंगी. पीएम मोदी 8 अप्रैल को सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस और 9 अप्रैल को चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें