क्या सच में देश की सबसे तेज ट्रेन है Vande Bharat Express ट्रेन, RTI में हुए इस खुलासे से उड़ जाएंगे आपके होश
Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन क्या सच में देश की सबसे तेज ट्रेन है? आइए जानते हैं RTI में वंदे भारत ट्रेन को लेकर क्या चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
Vande Bharat Express Train: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन ने बहुत ही कम समय में पॉपुलैरिटी के मामले में बाकि सभी ट्रेनों को पीछे छोड़ दिया है. 160 किमी से 180 किमी की टॉप स्पीड वाली ये इंजनलैस ट्रेन लोगों को बहुत पसंद आ रही है और कई रूट पर लोगों को पहले से कहीं कम समय में उनके डेस्टिनेशन तक पहुंच जा रहे हैं. लेकिन क्या वाकई में वंदे भारत ट्रेन देश में उसी स्पीड (Vande Bharat Speed) से चल रही है, जिस स्पीड से इसे चलाने का दावा किया जा रहा है. एक RTI में हुए खुलासे से तो ऐसा कतई नहीं लग रहा है. देश में अलग-अलग रूट पर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को 130 किमी की स्पीड से चलने की मंजूरी मिली हुई है, लेकिन RTI के मुताबिक ये ट्रेनें इससे कहीं कम स्पीड पर चल रही हैं.
किस स्पीड से चल रही है वंदे भारत ट्रेन
RTI में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रेल मंत्रालय ने बताया कि भारत की सबसे अधिक गति से चलने वाली 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन की क्षमता 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने की है, लेकिन पटरियों की खराब स्थिति के कारण यह पिछले दो साल से औसत करीब 83 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है.
मध्य प्रदेश निवासी चंद्रशेखर गौर ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत सरकार से वंदे भारत की स्पीड को लेकर जानकारी मांगी थी. सरकार ने उन्हें बताया कि सेमी हाई-स्पीट ट्रेन Vande Bharat की औसत गति 2021-22 में 84.48 किलोमीटर प्रति घंटा थी, वहीं 2022-23 में यह 81.38 किलोमीटर प्रति घंटा थी वहीं 2022-23 में भी वंदे भारत ट्रेन इसी स्पीड के साठ चल रही थी.
कहां बनती है वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस को अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) ने डिजाइन किया है और इसकी मैन्यूफैक्चरिंग चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) में की जाती है. अधिकारियों ने कहा कि पटरियों की स्थिति को देखते हुए वंदे भारत ट्रेन की स्पीड को 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित रखने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की ट्रेन की रफ्तार पटरियों की स्थिति पर निर्भर करती है.
ये है सबसे स्लो वंदे भारत ट्रेन
मुंबई सीएसएमटी-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सबसे कम औसत गति है, जो लगभग 64 किलोमीटर प्रति घंटा है, वहीं सबसे तेज औसत गति 2019 में शुरू की गई देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की है जो नयी दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस. यह ट्रेन 95 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से पटरियों पर दौड़ती है. इसी तरह रानी कमलापति (हबीबगंज)-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 94 किमी प्रति घंटे की औसत गति से दूसरे स्थान पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें