भोपाल के बाद अब इन शहरों में रफ्तार भरने को तैयार वंदे भारत, ऐसी क्या है खास बात कि हर राज्य कर रहा है इसकी डिमांड
Vande Bharat Express Train: देश में अभी 12 वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किया जा चुका है, जिसके बाद 3 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लॉन्च को तैयार हैं. आइए जानते हैं क्या है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की खासियत.
Vande Bharat Express Train: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत बड़ी तेजी से पूरे भारत में पॉपुलर हो रही है. देश के अलग-अलग राज्यों में इसे लेकर डिमांड की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 1 अप्रैल, 2023 को देश को 12वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी. यह ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलेगी. इस ट्रेन से भोपाल और दिल्ली के बीच का सफर अब और तेज हो जाएगा. केवल इतना ही नहीं, यह ट्रेन प्रोफेशनल, नौजवानों और कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर आई है. इसके अलावा तीन और नई वंदे भारत ट्रेन इस महीने चलने को तैयार है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर क्यों वंदे भारत ट्रेन इतनी खास है.
इन शहरों में आ रही है नई वंदे भारत ट्रेन
- जयपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
नई-नई सुविधा लेकर आई वंदे भारत एक्सप्रेस
स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई नई वंदे भारत दिखने में भी काफी शानदार है. सफर में यात्रियों को थकावट महसूस न हो इसे ध्यान में रखते हुए ट्रेन की सीटों को बेहद आरामदायक बनाया गया है. इसलिए लंबे सफर के लिए ये ट्रेन काफी अच्छी मानी जा रही है. यह ट्रेन अंदर से काफी खूबसूरत है. स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई ये ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है.
ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली करेगी यात्रियों की सुरक्षा
ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली- कवच सहित उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है. हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और आपात स्थिति में यात्री चालकों से बात कर सकते हैं. आम जनता के लिए अब यह वंदे भारत ट्रेन शुरू हो चुकी है.
बेहद खास हैं सीटें
ट्रेन के एक्जीक्यूटिव कोचों को 180 डिग्री घूमने वाली सीटों से लैस किया गया है. ट्रेन रेल उपयोगकर्ताओं को तेज, अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी.
पर्यटन स्थलों में आवाजाही और बढ़ाने में सहायक बनेगी ये ट्रेन
इस ट्रेन के चलने से सांची स्तूप, भीमबैठिका, भोजपुर और उदयगिरि गुफा जैसे पर्यटन स्थलों में आवाजाही और बढ़ने के संकेत है. ज्ञात हो, पर्यटन बढ़ने से रोजगार के अनेक अवसर भी बढ़ने लग जाते हैं. लोगों की आय भी बढ़ती है. यानि आगे चलकर वंदे भारत लोगों की आय बढ़ाने का भी माध्यम भी बनेगी और क्षेत्र के विकास का माध्यम भी बनेगी.
साफ-सफाई का विशेष ध्यान
नई वंदे भारत ट्रेन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा. ट्रेन में टॉयलेट्स भी विशेष तरह के बनाए गए हैं. ये सामान्य ट्रेनों की तुलना में डिजाइनर टॉयलेट्स हैं. इस ट्रेन की खूबसूरती देखकर किसी का भी मन इसमें यात्रा करने को करेगा. भारत की वंदे भारत ट्रेन की विदेश में चलने वाली किसी आधुनिक ट्रेन के बराबर ही है.
वंदे भारत ने यात्रियों के सफर को काफी आसान बना दिया है. वंदे भारत ट्रेन रास्तों को जल्दी तय करती है. इसमें झटके कम लगते हैं और सफर में समय का पता नहीं चलता है.
बड़ी तेजी हो रहा भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण
इससे स्पष्ट है कि भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण बड़ी तेजी हो रहा है, इसका एक और उदाहरण हमें विद्युतीकरण के काम से भी मिल रहा है. आए दिन हम सुन रहे हैं कि देश के किसी न किसी हिस्से में रेलवे नेटवर्क का शत-प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है. ये इसी बात की गवाही देता है कि 21वीं सदी का भारत अब नई सोच और नए अप्रोच के साथ काम कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें