Vande Bharat Express: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का तेजी से पूरे भारत में विस्तार हो रहा है. रेलवे बड़ी रफ्तार से इस इंजनलेस ट्रेन को भारत के हर कोने में पहुंचाना चाहती है. इसी क्रम में भारत के दक्षिण राज्य केरल को भी इसकी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को 25 अप्रैल को केरल में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) होने वाली है. राज्य में वंदे भारत ट्रेन पहुंच चुकी है और रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन का ट्रायल रन भी किया जा चुका है. 

क्या है नई वंदे भारत ट्रेन का रूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केरल को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन  ट्रेन अपने सफर में कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसर, टिरूर, कोझिकोड स्टेशन पर रुकेगी. इस पूरे 501 किमी के सफर को पूरे करने में वंदे भारत ट्रेन को 7.5 घंटे का समय लगना है. 

रेलमंत्री वैष्णव ने बताया कि रेलवे की डबल डिस्टेंस सिंग्नल सिस्टम की केरल से शुरुआत होने जा रही है. केरल को इस 25 अप्रैल को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, जिसे पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक देश के सभी राज्य वंदे भारत ट्रेनों से जुड़ जाएंगे.

केरल में ट्रैक को किया जा रहा है अपग्रेड

केरल में वंदे भारत ट्रेन को चलाए जाने के पहले 381 करोड़ रुपये की लागत से केरल में रेलवे ट्रैकों को अपग्रेड किया जा रहा है. बता दें कि केरल में कासरगोड से त्रिवेंद्रम ( तिरुवनंतपुरम ) वाली रूट पर वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाना है. ऐसे में इस रूट को अपग्रेड कर वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किमी की रफ्तार से चलने लायक बनाया जा रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें