वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस रूट पर अब नई टाइमिंग के साथ चलेगी ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Vande Bharat Train: हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया है. अब ये ट्रेन नए टाइम टेबल के साथ चलेगी.
Vande Bharat Train: देश की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) तेजी से अपना नेटवर्क बढ़ा रही है. लोगों को भी कम स्टॉपेज वाली ये इंजनलेस ट्रेन बेहद पसंद आ रही है, क्योंकि ये आधुनिक ट्रेन उन्हें बेहद कम समय में डेस्टिनेशन तक पहुंचा दे रही है. ऐसे में वंदे भारत से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अभी कुछ समय पहले ही पीएम मोदी ने बंगाल में दो नई वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किया था. इसमें से हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं इस बारे में सब कुछ.
इस रूट पर बदली ट्रेन की टाइमिंग
रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि गाड़ी संख्या 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस और 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के बरसोई (Barsoi) रेलवे स्टेशन की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.
नए शेड्यूल के मुताबिक, गाड़ी संख्या 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 11.38 बजे बरसोई जंक्शन पर पहुंचकर सुबह 11.40 पर वहां से निकलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 4.33 पर बरसोई जंक्शन पर पहुंचकर शाम 4.35 पर वहां से निकलेगी.
इन रूट्स पर आ रही है वंदे भारत ट्रेन
- जयपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें