पहली बारिश में ही टपकने लगी Vande Bharat की छत? Congress ने वायरल वीडियो शेयर कर उड़ाया मजाक, देखें वीडियो
Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उसकी छत टपकती हुई नजर आ रही है.
Vande Bharat Express Train: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की छत टपकती नजर आ रही है. देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर कर वंदे भारत ट्रेन की दुर्व्यवस्था पर सवाल उठाया है. हाल ही ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद से लगातार कांग्रेस रेलवे की बदहाली पर सवाल उठा रही है. हालांकि, वंदे भारत ट्रेन के इस वायरल वीडियो पर रेलवे ने अपनी सफाई देते हुए ऐसी किसी घटना से इंकार किया है.
केरल कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
केरल कांग्रेस (Congress Kerala) ने ट्विटर पर वंदे भारत ट्रेन का एक वायरल वीडियो पोस्ट किया है. 8 सेकेंड के इस वीडियो में वंदे भारत एक्सप्रेस की छट टपकती हुई नजर आ रही है. ट्रेन के कर्मचारी इससे बचने के लिए जमीन पर प्लास्टिक के डब्बे रखते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने वीडियो पर लिखा, "विदाई कंबल, नमस्ते छाते: वंदे भारत (Vande Bharat Train) आराम को फिर से परिभाषित करता है."
रेलवे ने दी सफाई
अब चूंकि ये वीडिया कांग्रेस के केरल विंग ने पोस्ट की है, तो इस पर जवाब देने के लिए Southern Railway आगे आई. दक्षिण रेलवे ने कांग्रेस के इस ट्वीट के जवाब में कहा कि केरल में चल रहे वंदे भारत में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. न ही यह घटना दक्षिण रेलवे में चल रही अन्य दो वंदे भारत ट्रेन सेवाओं में हुई है.
इन नए रूट्स पर आ रही है नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 26 जून को एक साथ 5 नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को लॉन्च करने वाले हैं.
- भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- बेंगलुरु हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- मुंबई गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
22 राज्यों में चल रही वंदे भारत ट्रेन
देश में फिलहाल 18 जोड़ी यानि 36 वंदे भारत ट्रेन चल रही है. देश में अभी 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ा जा चुका है, इसमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें