Vande Bharat Train: राजस्थान के लोगों को रेलवे की तरफ से बड़ी सौगात मिली है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने राजस्थान के लिए चौथी  वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने का एलान किया है. ये नई वंदे भारत ट्रेन जयपुर से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली है. इस वंदे भारत ट्रेन को मिलाकर राजस्थान में कुल 4 वंदे भारत ट्रेन हो जाएंगी. रेलवे की तरफ से नई वंदे भारत ट्रेन के लॉन्च की तारीख या किराए को लेकर कोई ऑफिशियल बयान तो नहीं दिया गया है, लेकिन रेलवे से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस ट्रेन को बहुत जल्द शुरू किया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले काफी समय से अंबाला डिवीजन में चंडीगढ़-जयपुर रेल ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग की जा रही है. जयपुर से चंडीगढ़ के बीच इस नई ट्रेन के चलने से न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि सुविधा भी बढ़ेगी. दूसरी ओर, चार साल के अंतराल के बाद नई रतलाम-बांसवाड़ा-डूंगरपुर रेल लाइन पर काम फिर से शुरू हो गया है. रेलवे ने मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार से अधिग्रहीत जमीन मांगी है.

लाइन में है जयपुर-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

बता दें कि हाल ही में रेलवे ने राजस्थान में जयपुर से उदयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया है. ये राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. रेलवे की तरफ से जयपुर-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है, लेकिन ये ट्रेन जयपुर से निकलकर किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया मावली के रास्ते उदयपुर जा सकती है. रेलवे की तरफ से बहुत जल्द इसे लेकर ऑफिशियल बयान आ सकता है. 

राजस्थान में तीन वंदे भारत ट्रेन

वर्तमान में राजस्थान को 3 वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी है. ये 3 ट्रेनें जोधपुर से साबरमती, जयपुर से उदयपुर और जयपुर से दिल्ली के बीच चलती हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें