आ गई एक और वंदे भारत ट्रेन! पीएम मोदी 8 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए क्या होगा रूट, पूरा शेड्यूल सबकुछ
Vande Bharat Express Train Chennai Kovai: पीएम मोदी देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी 8 अप्रैल को चेन्नई में इस वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे.
Vande Bharat Express Train Chennai Kovai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश को बहुत जल्द एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं. बता दें कि पीएम मोदी 8 अप्रैल को चेन्नई का दौरा करेंगे, जहां वे 294 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी चेन्नई-कोवई वंदे भारत एक्सप्रेस और तांबरम-सेनगोट्टई एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करने वाले हैं. इसके पहले पीएम मोदी ने डिंडीगुल में गांधीग्राम ट्रस्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में भाग लेने के लिए 11 नवंबर, 2022 को तमिलनाडु का दौरा किया था.
आ रही है दिल्ली-जयपुर रूट पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train)
दिल्ली, जयपुर, अजमेर रूट पर एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) शुरू होने वाली है. रेलमंत्री वैष्णव ने बताया कि इस वंदे भारत ट्रेन के 10 अप्रैल के पहले शुरू हो जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन को चलाने के पहले कुछ तकनीकी बदलाव को करने की जरूरत है. एक बार ये काम हो जाए तो इस रूट पर भी वंदे भारत ट्रेन रफ्तार भरेगी. इससे दिल्ली और जयपुर के बीच की दूरी 3 घंटे में पूरी हो जाएगी.
किन रूट्स पर चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
- गांधी नगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
- अंब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
- चेन्नई सेंट्रल-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस
- बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
- सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें