Vande Bharat Express Train: देश की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) ने पॉपुलैरिटी के मामले में बाकी सभी ट्रेनों को कड़ी टक्कर दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 फरवरी को मुंबई से सोलापुर और मुंबई से साई नगर शिरडी जाने वाली दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी, जिसके बाद केवल 32 दिन में इन ट्रेनों से करीब 1 लाख से अधिक पैसेंजर्स ने ट्रैवल कर लिया है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि लोगों द्वारा बड़े लेवल पर वंदे भारत (Vande Bharat) को अपने ट्रैवल के लिए चुनने से रेलवे को करीब 8.60 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है. 

कहां से हुई कितनी कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि गाड़ी संख्या 22225 - मुंबई सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस से 26,028 पैसेंजर्स ने अभी तक यात्रा किया है, जिससे 2.07 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. ये ट्रेन CSMT, दादर, कल्याण, पुणे और कुर्दुवाड़ी जाती है. वहीं, गाड़ी संख्या 22226 सोलापुर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस से 27,520 पैसेंजर्स ने सोलापुर, कुर्दुवाड़ी और पुणे के बीच ट्रैवल किया है. इससे रेलवे को 2.23 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.

इसके अलावा, गाड़ी संख्या 22223 मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस से CSMT, दाद, ठाणे और नासिक रोड से 23,296 पैसेंजर्स ने ट्रैवल किया, जिससे रेलवे को 2.05 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला और 22224 साईनगर शिरडी-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ने शिरडी और नासिक रोड के लिए 23,415 पैसेंजर्स ने ट्रैवल किया और रेलवे ने 2.25 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया. 

वंदे भारत ट्रेन में मिलती हैं ये सुविधाएं

वंदे भारत ट्रेनों में पैसेंजर्स को कई सारी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं, जैसे ऑन बोर्ड वाई-फाई इंफोटेनमेंट, GPS बेस्ड पैसेंजर इंफॉरमेशन सिस्टम, आलीशान इंटीरियर, टच फ्री बायो वैक्यूम टॉयलेट, एलईडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, पर्सनल टच बेस्ड रीडिंग लाइट्स आदि. इसके साथ ही ट्रेन में साफ हवा के लिए यूवी लैंप, बेहतर वेंटिलेशन और एयर कंडीशनर भी है. 

मुंबई से इन दो नए वंदे भारत ट्रेनों को पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 फरवरी, 2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से हरी झंडी दिखाई गई थी. मुंबई-सोलापुर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस देश की नौवीं वंदे भारत ट्रेन है और मुंबई-साईनगर शिरडी-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस देश की 10वीं वंदे भारत ट्रेन है. इन ट्रेनों की जबरदस्त सफलता ने रेलवे द्वारा अपने पैसेंजर्स को आधुनिक, आरामदायक और हाई-स्पीड ट्रैवल सर्विस देने के लिए प्रोत्साहित किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें