Vande Bharat Express Train: देश के कई हिस्सों में मानसून की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि, पहली बरसात ने व्यवस्था की पोल खोल दी. सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ वीडियो वायरल है, जिसमें पहली बरसात में ही ट्रेनों की छत टपकने लगी है. इस समय देश की सबसे प्रतिष्ठित ट्रेन वंदे भारत का भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल है, जिसमें दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की छत टपक रही है.

वंदे भारत की टपकती छत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @priyarajputlive नाम की एक यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन की छत से पानी लीक हो रहा है. छत से इतना पानी लीक हो रहा है कि इसके कारण आस पास की सारी सीट गिली हो गई है. जाहिर है कि छत की इस लीकेज से ट्रेन में बैठे हुए पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. 

लोगों ने जमकर की खिंचाई

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस पर रिप्लाई करते हुए कहा, "इससे तो करन्ट का भी पूरा खतरा बना हुआ है संज्ञान ले."

वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, "हवाई जहाज में भी ऐसी लगा होता है और वहां न गर्म हवा न पानी निकलने की जगह होती है फिर भी व्यवस्था की होती है. यह एक तकनीकी खामी है इसे ठीक करना चाहिए ."

 

रेलवे ने दिया यूजर को रिप्लाई

इस वीडियो पर उत्तर रेलवे ने रिप्लाई देते हुए कहा, "पाइपों में अस्थायी रुकावट के कारण कोच में थोड़ा पानी का रिसाव देखा गया! ट्रेन में मौजूद स्टाफ द्वारा इसे देखा गया और ठीक किया गया. हुई असुविधा के लिए खेद है."