केरल वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया जरूरी अपडेट, इन दो बड़े स्टेशनों पर रूक सकती है ट्रेन, चेक करें डीटेल्स
Kerala Vande Bharat: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रेलवे से अनुरोध किया है कि वे केरल में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को तिरुर और तिरुवल्ला में भी स्टॉप दें.
Kerala Vande Bharat: केरल सरकार ने राज्य में चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर रेलवे से अनुरोध किया है कि वे Vande Bharat Express को राज्य के मलप्पुरम और पथनमथिट्टा जिलों में क्रमशः तिरुर और तिरुवल्ला में भी स्टॉप दें. राज्य सरकार ने रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) से कहा है कि इन दोनों स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है, ऐसे में इन दो स्टेशनों पर ट्रेन को रूकना चाहिए. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को लेटर लिखकर रेलयात्रियों से तिरुर और तिरुवल्ला में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की 'उचित मांग' के बारे में बताया है.
किन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन?
विजयन ने कहा कि तिरुर दक्षिण रेलवे (Southern Railways) के शोरानूर-मंगलौर खंड पर एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और इसे 'आदर्श स्टेशन' के रूप में विकसित करने के लिए अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Scheme) में भी शामिल किया गया है.
केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, "इस खंड में उत्तरी और दक्षिणी दोनों ओर से बड़ी संख्या में यात्री आवाजाही करते हैं. इसी तरह, पथनमथिट्टा जिले में तिरुवल्ला भी एक ऐसा स्टेशन है, जो केरल के रेलवे नक्शे में एक गौरवशाली स्थान रखता है और यहां भी बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं."
क्या है वंदे भारत ट्रेन का रूट
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अप्रैल को केरल के तिरुवनंतपुरम से राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाया था. ये देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन है. केरल की ये वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) का संचालन तिरुवनंतपुरम और कन्नूर के बीच चलती है. दोनों डेस्टिनेशन के बीच की दूरी 501 किलोमीटर है जिसे 7.5 घंटे में पूरा करती है. ये वंदे भारत एक्सप्रेस इस रास्ते पर कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसर, टिरूर, कोझिकोड स्टेशन पर रुकती है.
वंदे भारत ट्रेन का किराया
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का किराया 1520 रुपये है. जिसमें फूड रेट के 308 रुपये लिए लगेंगे. वहीं अगर बात एक्जक्यूटिव क्लास किराया की करें तो इसके लिए 2815 रुपये लगेंगे, जिसमें फूड रेट के रूप में 369 रुपये लगेंगे . वहीं तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से कासरगोड तक ट्रेन नंबर- 20634 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1590 रुपये होगा और इसमें फूड रेट के रूप में 379 रुपये लिए जाएंगे. एक्जक्यूटिव क्लास का किराया 2880 रुपये होगा, जिसमें फूड रेट के रूप में 434 रुपये भी शामिल होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें