Vande Bharat Express: नई दिल्ली और अम्ब अन्दौरा के बीच चलने वाली वंदे भारत का कितना है किराया, यहां देखें ट्रेन का रूट और शेड्यूल
New Delhi Amb Andaura Vande Bharat Express Fare, Route, Timings: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली से पहले देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में एक बड़ा गिफ्ट दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सुबह हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया.
New Delhi Amb Andaura Vande Bharat Express Fare, Route, Timings: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली से पहले देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में एक बड़ा गिफ्ट दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सुबह हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया. ये ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अम्ब अन्दौरा और नई दिल्ली के बीच चलेगी. अम्ब अन्दौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन चलेगी, ये ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी. 160 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने वाली ये ट्रेन अम्ब अन्दौरा से नई दिल्ली के बीच 415 किमी की दूरी 5.25 घंटे में तय करेगी.
नई दिल्ली-अम्ब अन्दौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट
अम्ब अन्दौरा और नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी यात्रा के दौरान ऊना हिमाचल, आनंदपुर साहिब, चंडीगढ़ और अम्बाला कैंट जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
नई दिल्ली और अम्ब अन्दौरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग
नई दिल्ली से अम्ब अन्दौरा तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 22447, नई दिल्ली-अम्ब अन्दौरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को सुबह 5.50 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 11.05 बजे अम्ब अन्दौरा पहुंचेगी. वापसी में, अम्ब अन्दौरा से नई दिल्ली तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 22448, अम्ब अन्दौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दोपहर 1 बजे अम्ब अन्दौरा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम को 6.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने के लिए कितना देना होगा किराया
नई दिल्ली से अम्ब अन्दौरा के बीच चेयर कार का किराया 1075 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2025 रुपये है. अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठकर नई दिल्ली से चंडीगढ़ तक सफर करते हैं तो आपको चेयर कार के लिए 805 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1495 रुपये खर्च करने होंगे. यहां गौर करने वाली बात ये है कि अभी हमने किराये के लिए जिस राशि का जिक्र किया है, उसके अलावा आपको टैक्स अलग से चुकाना होगा.