Vande Bharat: देश की राजधानी दिल्ली के पास पड़ने वाले ग्रेटर नोएडा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच का निर्माण होने जा रहा है. यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 10 में वंदे भारत रेल के लिए कोच की तैयारी हो ररही है. पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के कोच और पहिए बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड और रामकृष्णा फॉरगिंग्स लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों से मुलाकात कर 100 एकड़ जगह मांगी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड के वित्त निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल और रामा कृष्णा फॉरगिंग्स लिमिटेड के चीफ फाइनेंस अधिकारी ललित कुमार खेतान ने यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह से मुलाकात की है. अधिकारियों के मुताबिक उनकी कंपनियां पश्चिम बंगाल में हर साल 800 रेल कोच बना रही हैं, इसके अलावा रेल पहिए भी बनाए जा रहे हैं. 

25 हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश

टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड अब यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में रेल कोच बनाने की फैक्ट्री लगाना चाहते हैं इसके लिए उन्हें 100 एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी. कंपनी पहले चरण में 7000 करोड़ रुपए और कुल 25000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी.

कहां होगा कोच का निर्माण

यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने कहा है कि सेक्टर 10 में जमीन उपलब्ध है. कंपनी के अधिकारियों को मौका मुआयना कराया गया. उन्हें जमीन पसंद भी आ गई है. दोनों कंपनियां यहां ज्वाइंट वेंचर बनाकर औद्योगिक इकाई लगाएंगे. इससे पहले वह पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और झारखंड में भी औद्योगिक इकाई लगाने के लिए जमीन देख चुके हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें