Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन को लेकर रेलवे पैसेंजर्स को बहुत ही जल्द एक गुड न्यूज मिलने वाली है. देश में पांचवी वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 11 नवंबर को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. दक्षिण भारत में यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. पीएम मोदी इस दौरान कर्नाटक के दौरे पर होंगे, जहां वह कई दूसरे प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करने वाले हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) की 5वीं रेक का ट्रायल रन सोमवार को डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से केएसआर बेंगलुरु होते हुए मैसूर (Dr MGR Chennai Central to Mysuru via KSR Bengaluru) तक सफलतापूर्वक चलाया गया.

पांचवीं वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की पांचवें वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) ट्रायल रन में सोमवार को डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से रवाना हुई और काटपाडी और केएसआर बेंगलुरु में स्टॉपेज के साथ मैसूर पहुंची. वापसी में यह ट्रेन मैसूर जंक्शन से रवाना हुई और डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंची. यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन चेन्नई से मैसूर तक 497 किलोमीटर का डिस्टेंस कवर करेगी. 

क्या है पांचवी वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

Vande Bharat Express चेन्नई सेंट्रल से सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी. 10 बजकर 25 मिनट पर बेंगलुरु सिटी जंक्शन पहुंच जाएगी. ट्रेन 5 मिनट के लिए जंक्शन पर रुकेगी और इसके बाद 10 बजकर 30 मिनट पर रफ्तार पकड़ेगी. यहां से वो अपने डेस्टिनेशन स्टेशन यानी कि मैसूर 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.     

ये है वंदे भारत ट्रेन का पूरा रूट

चेन्नई से मैसूर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को अपना सफर पूरा करने में 6 घंटे 40 मिनट का समय लगेगा. ये ट्रेन चेन्नई से बंगलुरू और फिर वहां से मैसूर का सफर तय करेगी. इसके बीच ये Perambur, Veppampattu, Katpadi जंक्शन, Gudupalli और Malur के रूट से होती हुई जाएगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

कितना होगा चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की इकोनॉमी क्लास के लिए इसका किराया 921 रुपए तय किया गया है और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए इसका किराया 1880 रुपए तय किया गया है. वहीं मैसूर और बंगलुरू के लिए इस ट्रेन का किराया 368 रुपए और 768 रुपए क्रमश: होगा.