Bhopal Delhi Vande Bharat Express Train: देश की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत तेजी से अपना नेटवर्क फैला रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी 10 वंदे भारत ट्रेन रफ्तार भरती है. वहीं जयपुर से दिल्ली, चेन्नई, कोयम्बटूर, जम्मू कश्मीर आदि के रूट पर भी बहुत जल्द इसके आने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश को भी इसकी पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) मिलने वाली है. एमपी के भोपाल से लेकर नई दिल्ली के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 1 अप्रैल को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. 

भोपाल पहुंच गई वंदे भारत ट्रेन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का रैक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच गया है. यह ट्रेन रानी कमलापति (RKMP) से शुरू होकर नई दिल्ली तक जाएगी. 

अब दिल्ली दूर नहीं

मध्य प्रदेश को मिली इस वंदे भारत ट्रेन के आ जाने से भोपाल से दिल्ली के बीच की दूरी और कम समय में पूरी हो जाएगी. ये वंदे भारत ट्रेन भोपाल से दिल्ली के बीच 694 किलोमीटर का सफर 7.45 घंटे में पूरा करेगी. वहीं, वापसी में इस ट्रेन को 7.50 घंटे का समय लगना है. बता दें कि शताब्दी एक्सप्रेस को इस दूरी को पूरा करने में 8 घंटे 50 मिनट का समय लगता है. इसका मतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ये सफर पूरा करने में 1 घंटे 5 मिनट कम समय लेगी.

यहां भी आ रही है वंदे भारत ट्रेन

दिल्ली से जयपुर के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) बहुत जल्द आने वाली है. यह ट्रेन दिल्ली, जयपुर, अजमेर रूट पर चलेगी, जिसके बाद दिल्ली से जयपुर 2 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकता है. हालांकि इसके लिए ट्रैक में कुछ मामूली बदलाव किए जाने हैं. रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि ये 10 अप्रैल से पहले कभी भी आ सकती है. इसके अलावा पीएम मोदी 8 अप्रैल को देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) की सौगात देने वाले हैं. ये ट्रेन चेन्नई से कोवई (कोयम्बटूर) के बीच दौड़ेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें