नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में क्या है खास, किन अपडेटेड फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, 25 प्वाइंट्स में जानिए सबकुछ
Vande Bharat express train 25 Upgraded Features: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक साथ 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. आइए जानते हैं इन ट्रेनों में क्या खास है.
Vande Bharat express train 25 Upgraded Features: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज देश को एक साथ 9 नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Trains) की सौगात दी. ये ट्रेनें 9 ट्रेन देश के 11 राज्यों में रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात के शहरों से होकर गुजरेंगी. इन नई वंदे भारत ट्रेनों को कई सारे एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है.
नई वंदे भारत में क्या है खास:
- ज्यादा रिक्लाइनिंग सीट (17.31 डिग्री से बढ़ाकर 19.37 डिग्री)
- ऑप्टिमाइंजिंग कुशन हार्डनेस (290N से 250N तक)
- ECC में सीट का रंग लाल से बदलकर नीला
- सीटों के नीचे मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की बेहतर पहुंच
- ECC में सीटों के लिए ज्यादा फुटरेस्ट (670 मिमी से घटाकर 530 मिमी)
- ECC कक्षा की अंतिम सीटों के लिए मैगज़ीन बैग
- शौचालयों में पानी के छींटों से बचने के लिए ज्यादा गहरी वॉश बेसिन
- शौचालयों में रोशनी को 1.5 वॉट से बढ़ाकर 2.5 वॉट कर दिया गया
- बेहतर पकड़ के लिए शौचालय के हैंडल को अतिरिक्त मोड़
- बेहतर जल प्रवाह नियंत्रण के लिए जल नल जलवाहक
- सभी जगह समान रंगों के साथ शौचालय पैनलों के लिए मानकीकृत रंग
- ड्राइविंग ट्रेलर कोचों में जहां दिव्यांगजनों के लिए प्रावधान है, वहां दिव्यांग यात्रियों की व्हील चेयर के लिए प्वाइंट सुरक्षित करने का प्रावधान
- कोचों में पैनल की बेहतर सुंदरता और मजबूती के लिए बेहतर ऊपरी ट्रिम पैनल
- आपातकालीन स्थिति में आसान पहुंच के लिए बेहतर हैमर बॉक्स कवर
- पैनल पृष्ठभूमि से मेल खाने के लिए बॉर्डरलेस आपातकालीन टॉक बैक यूनिट (आपातकालीन स्थिति में ड्राइवर के साथ बातचीत करने के लिए)
- आपातकालीन स्थिति में बेहतर दृश्यता के लिए कोचों में अग्निशामक यंत्र के लिए टिका हुआ पारदर्शी दरवाजा असेंबली
- कोचों ज्यादा सुंदर बनाने के लिए FRP पैनलों के लिए सिंगल पीस निर्माण के संशोधित पैनल
- पैनलों पर इन्सुलेशन के साथ बेहतर एयरकंडीशनिंग के लिए बेहतर एयर टाइटनेस
- कम पारदर्शिता के साथ अधिक फाड़ने की क्षमता वाला बेहतर रोलर ब्लाइंड फैब्रिक
- आसान रखरखाव के लिए ट्रेलर कोचों में विद्युत रखरखाव के लिए हैच दरवाजे
- प्रतिरोधक स्पर्श से कैपेसिटिव टच में बदलकर सामान रैक रोशनी के लिए चिकना स्पर्श नियंत्रण
- बेहतर दृश्यता और सौंदर्यशास्त्र के लिए ड्राइविंग ट्रेलर कोच में एक समान रंग का ड्राइवर डेस्क
- लोको पायलट के लिए आसान संचालन और पहुंच के लिए ड्राइवर कंट्रोल पैनल में आपातकालीन स्टॉप पुश बटन का इंटरचेंज
- कोचों के अंदर बेहतर एयरोसोल आधारित आग का पता लगाने और दमन प्रणाली
- उन क्षेत्रों में हाई राइज पेंटोग्राफ जहां परिदृश्य और ओएचई ऊंचे स्थान पर हैं
इन ट्रेनों को किया गया लॉन्च
- उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Udaipur – Jaipur Vande Bharat Express)
- तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Tirunelveli-Madurai- Chennai Vande Bharat Express)
- हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Hyderabad –Bengaluru Vande Bharat Express)
- विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vijayawada – Chennai (via Renigunta) Vande Bharat Express)
- पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Patna – Howrah Vande Bharat Express)
- कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Kasaragod - Thiruvananthapuram Vande Bharat Express)
- राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Rourkela - Bhubaneswar – Puri Vande Bharat Express)
- रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi – Howrah Vande Bharat Express)
- जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Jamnagar-Ahmedabad Vande Bharat Express)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें