Vande Bharat पर फिर चले ईंट-पत्थर, अब इस जगह को बनाया गया निशाना; पांचवी घटना
Vande Bharat express stone pelting: इस बार पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है. यहां जानिए पूरा मामला.
Vande Bharat express stone pelting: देश की सबसे बेहतरीन ट्रेनों में से एक है वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) इस ट्रेन पर लोगों का काफी भरोसा है. लेकिन कुछ समय से इस पर पथराव की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो कि निराश कर देने वाली हैं. बता दें, इस बार पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के फरक्का के पास मुर्शिदाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया. इस पथराव में ट्रेन की खिड़कियों के कांच चकनाचूर हो गए. पथराव में किसी की घायल होनो की सूचना फिलहाल नहीं है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार ईस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) कौशिक मित्रा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि ‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसकी जांच की जाएगी, जांच के आदेश दिए गए हैं.’
यहां देखें वीडियो
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की पहली घटना सामने आई हो. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जनवरी 2023 में दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों पर पथराव हुआ था. इस पथराव में भी ट्रेन की दो खिड़कियों के शीशे टूट गए थे. इससे पहले पथराव की घटना मालदा के पास हुई थी. यहां हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे. पश्चिम बंगाल के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.
वहीं सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर भी पथराव की घटना हो चुकी है. उस समय वह तेलंगाना के महबूबाबाद जिले से गुजर रही थी. पथराव के बाद एक खिड़की का शिशा क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि इस पथराव में भी कोई घायल नहीं हुआ था.
PM Modi ने बीते साल किया था उद्घाटन
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पिछले साल 30 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इसके शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही इसपर पथराव की घटना सामने आई थी. इसके बाद बंगाल से सटे बिहार के किशनगंज जिले में भी इस ट्रेन पर पथराव की घटना हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें