Vande Bharat Express: भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत बहुत ही तेजी से भारत में अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और लगातार इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर एक और गुड न्यूज आई है. बहुत जल्द वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच भी लगने वाले हैं. इसकी जानकारी खुद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने दी है. उन्होंने बताया कि चेयर कार के साथ ही वंदे भारत ट्रेन (Sleeper Coach in Vande Bharat Train) में स्लीपर कोच भी लगेंगे, जिससे यात्री आराम से सोकर अपनी यात्रा कर सकेंगे. इससे ट्रेन को लंबे रूट पर भी चलाया जा सकता है. 

वंदे भारत में लगेंगे स्लीपर के डिब्बे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलमंत्री वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत ट्रेनों में चेयर कार के साथ ही स्लीपर कोच भी लगाए जाने वाले हैं. इसमें करीब 13 महीने का समय लग सकता है. उन्होंने बताया कि पूरे देश में आधुनिक सुविधाओं से लैस 475 वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलाई जाएगी. इसके साथ ही देश के छोटे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. 

बता दें कि अभी जितनी भी वंदे भारत ट्रेन चलती हैं, वे सभी चेयर कार वाली ट्रेनें हैं, जो कि दिन में चलती है. स्लीपर कोच लग जाने के बाद इसे रात में भी आराम से चलाया जा सकेगा, जिसमें पैसेंजर्स सोकर आसानी से अपनी लंबी यात्रा कर सकेंगे. इससे वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का नेटवर्क और भी बड़ा हो जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

देश में चल रही हैं 6 वंदे भारत ट्रेन

देश की पहली सेमी हाई स्पीड स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) फिलहाल 6 रूट्स पर चलती है. जिसमें पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई गई थी. इसके बाद दिल्ली से कटरा, मुंबई से अहमदाबाद, नई दिल्ली से अम्ब अंदौरा और मैसूर से चेन्नई के बीच चलती है. इसमें सबसे लेटेस्ट नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है.

इस रूट पर भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन

बता दें कि देश में तेजी से वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है. इसमें रेलवे बहुत जल्द सिंकदराबाद और विजयवाड़ा के बीच भी वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस ट्रेन को इस साल में ही लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसकी पूरी डीटेल्स सामने नहीं आई है. इसके चलने से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच की दूरी और भी कम समय में पूरी हो जाएगी.

नागपुर-हैदराबाद रूट पर भी है वंदे भारत ट्रेन की मांग

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को पत्र लिखकर नागपुर से हैदराबाद के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) शुरू करने की मांग की है. चंद्रपुर जिला सूचना कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुनगंटीवार ने पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के चार जिलों नागपुर, गोंदिया, भंडारा और चंद्रपुर का तेलंगाना के हैदराबाद के साथ अच्छा व्यापारिक कारोबार है.