माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले लोगों के लिए यह खबर बहुत ही अहम है. मोदी सरकार अब देश की सबसे आधुनिक और सेमी बुलेट ट्रेन वंदे भारत को कटरा के लिए शुरू करने जा रही है. 'टी-18' के नाम से मशहूर 'वंदे भारत' ट्रेन नई दिल्ली से कटरा की दूरी महज 8 घंटे में पूरा करेगी. इस रूट पर ट्रेन का ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है. भारतीय रेलवे ने इसकी तैयारी पूरी कर ली हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली से कटरा स्टेशन तक के 'वंदे भारत' के इस रेल सफर में 3 अहम स्टेशन पर ठहराव या स्टॉपेज दिया गया है. 'वंदे भारत' नई दिल्ली से चलने के बाद अंबाला जंक्शन, लुधियाना, जम्मू तवी होते हुए कटरा पहुंचेगी. अभी तक नई दिल्ली से कटरा तक के सफर में 10-12 घंटे का समय लगता है.

केवल 2 मिनट का स्टॉप

रेलवे मंत्रालय के प्लान के मुताबिक, 'वंदे भारत' सुबह 6 बजे नई दिल्ली से कटरा स्टेशन के लिए रवाना होगी. इसके बाद सुबह 8.10 बजे अंबाला जंक्शन पहुंचेगी. यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 9.22 बजे लुधियाना पहुंचेगी. यहां भी मात्र 2 मिनट रुकने के बाद 9.24 बजे लुधियाना से चलकर 'वंदे भारत' 12.40 बजे जम्मू तवी स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन दोपहर 2 बजे कटरा स्टेशन पर पहुंच जाएगी.

कटरा से वापसी में 'वंदे भारत' दोपहर 3 बजे कटरा स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी और देर रात 11 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. इस दौरान यह ट्रेन 4.18 मिनट पर जम्मू तवी स्टेशन, फिर शाम 7:36 मिनट पर लुधियाना, फिर रात 20:56 मिनट पर अंबाला स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में भी 'वंदे भारत' ट्रेन का हर स्टेशन पर ठहराव सिर्फ 2 मिनट का ही होगा.

जल्द शुरू होगा ट्रायल

रेलवे मंत्रालय ने जल्द ही दिल्ली-कटरा रूट पर 'वंदे भारत' ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दे दी है. नॉर्थरन रेलवे प्रबंध निदेशक भी जम्मू-कटरा रेल सेक्शन का निरीक्षण करने जा रहे है. जबेराल मैनेजर टीपी सिंह अम्बाला से कटरा तक का रेल सेक्शन का निरीक्षण कर देखेंगे कि 'वंदे भारत' ट्रेन क्या इस सेक्शन पर 130 किमी/घंटा की स्पीड से चलाई जा सकती है या नहीं.

आपको बता दें कि दिल्ली-कटरा रूट नॉर्थरन रेलवे के ही दायरे में आता है. रेलवे अधिकारियों के आदेश के मुताबिक, नई दिल्ली से लुधियाना स्टेशन के बीच नॉर्थरन रेलवे 130 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल करेगी.

इससे पहले मेक इन इंडिया की सफलता की पहचान 'वंदे भारत' ने अपना पहला सफर नई दिल्ली से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए शुरू किया है. 

आधुनिक सुविधाएं

'वंदे भारत' अपनी तमाम खूबियों के साथ साथ सिर्फ 100 करोड़ रुपए में बनाये जाने के चलते न सिर्फ देश मे बल्कि विदेशों में भी सुर्खियां बटोरी है. भारतीय रेलवे का नया चेहरा बन कर उभरी 'वंदे भारत' ने यात्री सुविधाओं से लेकर सुरक्षा, स्पीड जैसे हर पहलुओं पर देशवासियों के दिल जीता है. ऑटोमैटिक डोर, आधुनिक डिज़ाइन, 130 किमी की स्पीड, 180 डिग्री घूमने वाली चेयर कार, वाई-फाई, इंफोटेनमेंट वगैरह तमाम खूबियां ही 'वंदे भारत' की पहचान बन गई है .