Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसा बताया जा रहा है कि देश में बहुत जल्द 200 स्लीपर क्लास वंदे भारत ट्रेन चलने वाले हैं. इसके लिए टेंडर का प्रोसेस इस महीने तक फाइनल हो जाएगा. 2025 के अंत तक 278 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) तैयार हो जाएगी. देश में अभी तक 8 वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च कर दिया गया है और अन्य Vande Bharat Express Train को लेकर भी रेलवे बड़ी तेजी से काम कर रही है. 

कहां बन रही है पहली 78 वंदे भारत ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में वंदे भारत ट्रेनों को बनाने का पहला ऑर्डर ICF चेन्नई और प्राइवेट कंपनी मेधा को मिला है, जो कि शुरुआती 78 वंदे भारत ट्रेनों को बना रही हैं. ये सभी वंदे भारत ट्रेनें चेयर कार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले साल लाल किले से ऐलान किया था कि 15 अगस्त, 2023 तक देश में 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जानी है, लिहाजा भी पूरे जोर लगाकर वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express) को बनाने में लगी हुई है. इसमें से 8 ट्रेनों को लॉन्च भी कर दिया गया है. 

बहुत जल्द चलेंगी 200 स्लीपर क्लास वंदे भारत एक्सप्रेस

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि देश में बहुत जल्द स्लीपर क्लास वाले वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को चलाया जाएगा. 2025 के अंत तक 278 वंदे भारत ट्रेनें बनकर तैयार हो जाएंगी. वहीं 2027 तक सभी 478 वंदे भारत ट्रेनें बन कर तैयार हो जाएंगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्या है रेलवे की तैयारी

बता दें कि इस महीने में 200 अन्य वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express) के टेंडर का प्रोसेस फाइनल कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि यह तय हो जाएगा कि कौन सी कंपनियां इन ट्रेनों को बनाने वाली हैं. जो 2 कंपनियां सबसे कम बोली लगाएंगी उन्हें टेंडर दिया जाएगा. इसमें भी लोएस्ट बिड वाली कम्पनी को 120 वन्दे भारत ट्रेनें बनाने को दी जाएंगी. और सेकेंड लोएस्ट को 80 वन्दे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Train) बनाने का काम दिया जाएगा.

कुल मिलाकर अभी तक 478 वंदे भारत ट्रेनों की अनुमति दी जा चुकी है. इसमें से 78 पर काम चल रहा है. ये सभी 78 वंदे भारत ट्रेनें चेयर मॉडल कार हैं. अगली 200 वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) का टेंडर इस महीने तक फाइनल हो जाना है. ये 200 ट्रेनें स्लीपर क्लास की वंदे भारत ट्रेनें होंगी. इन सभी वंदे भारत ट्रेनों को 160 किमी की मैक्सिमम स्पीड की अनुमति होगी. जिनका निर्माण स्टेनलेस स्टील से होना है. इसके बाद 200 और वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) का निर्माण एल्यूमिनियम से होना है, जो वजन में हल्की होंगी. ये ट्रेनें 200 किमी की स्पीड से चलेंगी.

डिमांड में हैं वंदे भारत ट्रेन

पूरे देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express Trains) की डिमांड है. जिसके कई फायदे भी हैं. एक तो इस ट्रेन में पैसेंजर्स को तमाम आधुनिक सुविधाएं मिलती है, दूसरी इसकी स्पीड ज्यादा होने से लोगों के समय की भी बचत होती है. यही वजह है कि देश के हर राज्य से रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के पास अब वंदे भारत ट्रेन को लेकर डिमांड आ रही है.