Vande Bharat Train: देश को कल चौथी सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में इसका उद्घाटन कर सकते हैं. यह वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से ऊना में अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन (Amb Andaura Railway station) तक चलेगी. इसके पहले प्रधानमंत्री ने 30 सितंबर को गुजरात के अहमदाबाद में तीसरी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था, जो अहमदाबाद से लेकर मुंबई के बीच चलेगी. बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके ठीक पहले पीएम ने इन राज्यों को स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) की सौगात मिलने जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

अहमदाबाद से मुंबई के बीच चली तीसरी वंदे भारत ट्रेन

गौरतलब है कि देश को कुछ दिन पहले ही तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिली है. इस ट्रेन को पीएम मोदी ने 30 सितंबर को अहमदाबाद में हरी झंडी दिखाई थी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अहमदाबाद से गांधीनगर के लिए इसमें सवारी भी की थी. हालांकि शुरू होने के कुछ दिन बाद ही यह लगातार दो दिन जानवरों से टकराने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गई. हालांकि इससे ट्रेन के अगले हिस्से में मामूली रूप से डैमेज आया. किसी बड़े नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. 

वंदे भारत (Vande Bharat) में क्या है खास

  • वंदे भारत ट्रेन में पैसेंजर्स को ऑन डिमांड कंटेंट की सुविधा मिलेगी. जिसका मतलब है कि ट्रेन के सफर के दौरान आप अपनी पसंदीदा फिल्मों या गीतों का आनंद ले सकते हैं.
  • इसके साथ ही ट्रेन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इसमें KAVACH सेफ्टी फीचर फिट किया गया है, जो कि एक एंटी कोलिजन डिवाइस है.
  • ऑटोमैटिक खुलने वाले दरवाजे
  • लोको पायलटों के संचालन के लिए चालक के केबिन में आरामदायक जगह
  • दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय
  • यात्रियों के लिए, ट्रेन में झुकी हुई कुर्सियां

इन रूट्स पर चलती हैं वंदे भारत ट्रेन

देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) वर्तमान में तीन रूटों नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा, नई दिल्ली-वाराणसी और गांधीनगर से मुंबई के बीच चल रही है. दिल्ली और अंब अंदौरा के बीच शुरू की जा रही नई वंदे भारत एक्सप्रेस देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन है. जल्द ही पूरे देश में 75 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

अगले साल तक 75 वंदे भारत ट्रेन की योजना

बता दें कि भारतीय रेलवे अगले साल 15 अगस्त तक 75 नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को ट्रैक पर उतारना चाहता है. इसलिए इन ट्रेनों के निर्माण में काफी तेजी दिखाई जा रही है. रेलवे का टार्गेट हर महीने 6-7 वंदे भारत ट्रेन बनाने का है.