Vande Bharat Express Loco Pilot: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ने अपने लॉन्च के साथ ही देश के लगभग सभी हिस्सों तक अपना नेटवर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है. लोग इस ट्रेन को काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई सारे वीडियो भी वायरल होते हैं. लेकिन इस बार वंदे भारत ट्रेन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको हैरान कर देगा. आगरा से उदयपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें ट्रेन के अंदर लोको पायलट इस बात के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं कि ये ट्रेन कौन चलाएगा. ये विवाद इतना बढ़ गया कि लोको पायलटों के बीच जमकर लात-घूंसे भी चले. आखिर ये मामला इतना बढ़ा कि रेलवे को इसमें दखल देना पड़ा.

6 दिन बाद थमा विवाद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वंदे भारत चलाने को लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान में चल रहा विवाद आखिर 6 दिन बाद थमता हुआ दिखा दे रहा है. 2 सितंबर से वंदे भारत ट्रेन को उदयपुर से आगरा के बीच चलना शुरू किया था. लेकिन इस वंदे भारत को चलाने को लेकर रेलवे के तीन जोन के कर्मचारियों बीच आपस में भिड़ंत हो गई है. बात ट्रेन के अंदर मारपीट और लात-घूंसों तक पहुंच गई. 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

कोटा मंडल के गंगापुरस सिटी मुख्यालय और आगरा छावनी के बीच चल रहा ये विवाद अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया है, जिसके बाद मामले में रेलवे को दखल देते हुए फैसला लेना पड़ा है. विवाद को खत्म करने के लिए रेलवे के उच्चाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की.

क्या है रेलवे का फैसला?

आगरा-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कौन चलाएगा, इस विवाद को खत्म करने के लिए रेलवे के 2 जोन NCR और WCR के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक की. इस बैठक में कोटा मंडल के कोटा से आगरा तक की वर्किंग गंगापुरसिटी मुख्यालय और आगरा से गंगापुरसिटी तक आगरा मुख्यालय से कराने पर सहमति बनी. इसके अलावा ट्रेन को गंगापुरसिटी से कोटा तक का संचालन भी गंगापुरसिटी मुख्यालय को ही दिया गया.

इस बैठक के बाद वंदे भारत ट्रेन के आगरा से उदयपुर के रूट में गंगापुर सिटी पहुंचने पर रेलवे के अधिकारियों और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में आगरा मुख्यालय के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर को उतारकर गंगापुरसिटी क्रू को चार्ज दिलवाया गया.