भारत की पहली स्वदेशी और सेमी-हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत का दिल्ली-कानपुर के बीच दूसरा ट्रायल सफलतापूर्व संपन्न हो गया. टी-18 के नाम से मशहूर वंदे भारत एक्सप्रेस ने दिल्ली से कानपुर की दूरी अपने निर्धारित समय 4.30 घंटे में तय कर ली. इस रूट पर वंदे भारत के आधिकारिक संचालन की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. अतिआधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में यात्रियों को फ्रीज, हॉटकेस समेत अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. वंदे भारत एक्सप्रेस की नई रैक में पैंट्री के लिए भी जगह बनाई गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार की सुबह 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और अलीगढ़ होते हुए कानपुर सेंट्रल सुबह 10.20 बजे पहुंच गई. वापसी की यात्रा में वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 12 बजे कानपुर से रवाना हुई और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम 4.30 बजे पहुंच गई. नई दिल्ली-कानपुर के बीच इस ट्रेन का यह दूसरा ट्रायल था.

दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस में कई अतिरिक्त सुविधाएं दी गई हैं. इसमें पैंट्री के लिए अलग से जगह बनाई गई है और यात्रियों का खाना खराब न हो, इसके लिए इसमें डीप फ्रीज लगाया गया है. यात्रियों को गर्मागरम खाना मिले, इसके लिए हॉटकेस भी लगाया गया है. 

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अभी हाल ही में कहा था कि रेलवे ने 30 और हाई-स्पीड ट्रेन 18 के रैक्स बनाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि देश के विभिन्न हिस्सों में और अधिक हाई-स्पीड रेलगाड़ियां चलाई जा सके. उन्होंने कहा कि इस तरह की 100 और ट्रेन रैक्स बनाने का फैसला किया गया है. पहला रैक बनाने पर 97 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इसे 18 महीने में तैयार किया गया है. 

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में उन्होंने कहा कि यात्रा के अनुभव, आराम और गति को देखते हुए रेलवे ने 30 और ट्रेन 18 के रैक बनाने की निविदा प्रक्रिया शुरू की है, जो मेड इन इंडिया होंगे. 

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण इंटेग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ), चेन्नई में किया गया है. इस ट्रेन को पहले टी-18 नाम दिया गया था. बाद में उसे बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया. देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई है. नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 775 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन 8 घंटे में पूरा कर रही है. 

दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कानपुर के बीच चलाई जाएगी. जिसका आज गुरुवार को ट्रायल सफलतापूर्व संपन्न कर लिया गया. पिछले हफ्ते सरकार ने नई दिल्ली से कटरा (माता वैष्णो देवी) के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की थी.