Vande Bharat Train Accident: लगातार दूसरे दिन वंदे भारत की हुई जानवर से भिड़ंत, फिर टूटा ट्रेन का अगला हिस्सा
Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत ट्रेन की लगातार दूसरे दिन जानवरों से भिड़ंत हो गई है. शुक्रवार को गुजरात के आणंद के पास ट्रेन एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा डैमेज हो गया.
Vande Bharat Train Accident: हाल ही में लॉन्च हुई गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत ट्रेन लगातार दूसरे दिन मामूली रूप से दुर्घटना का शिकार हो गई. शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन की गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टक्कर हो गई, जिससे ट्रेन का नोज़ पैनल मामूली रूप से डैमेज हो गया. एक दिन पहले गुरुवार को भी वंदे भारत ट्रेन से भैंसों के एक झुंड से टक्कर हो गई थी, जिसके बाद इसका नोज़ पैनल बदलना पड़ गया था. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आज हुई इस टक्कर से ट्रेन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि इसके नोज़ बॉडी पर डेंट पड़ा है.
लगातार दूसरे दिन हुई जानवरों से टक्कर
वंदे भारत ट्रेन की लगातार दूसरे दिन जानवरों से टक्कर हुई है. आज हुई घटना दोपहर 3.48 बजे मुंबई से करीब 432 किलोमीटर दूर आणंद के पास हुई है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन के आगे के हिस्से में एक छोटा सा सेंध लगी है. उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
गांव वालों के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान
वंदे भारत ट्रेन की जानवरों से लगातार हो रही है इस टक्कर पर रेल अधिकारियों का कहना है कि गुजरात में गाय-भैंस पालने वाले वंदे भारत के टाइम टेबल से वाकिफ नहीं हैं. यही वजह है कि भैंसों के झुंड पटरियों पर आ गया. उन्हें जागरूक करने के लिए अब एक अभियान चलाया जाएगा.