उत्तराखंड को मिली नई रेल की सौगात, दिल्ली से इस जिले के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन, चेक करें टाइम टेबल
Uttarakhand, Delhi-Kotdwar Train, Time Table: उत्तराखंड राज्य को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से कोटद्वार के लिए जल्द ही ट्रेन चलने वाली है. जानिए ट्रेन का शेड्यूल और टाइम टेबल.
Uttarakhand, Delhi-Kotdwar Train, Time Table: हिमालय राज्य उत्तराखंड को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से कोटद्वार जिले के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलेगी. रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के टाइम टेबल को मंजूरी दे दी है. कोटद्वारा के अलावा यूपी के शहर नजीबाबाद को भी दिल्ली के लिए ट्रेन की सुविधा मिलेगी. कोटद्वार के लिए चलने वाली ये ट्रेन नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस से रवाना होगी. आपको बता दें कि ये उत्तराखंड के गढ़वाल में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच रेलवे लाइन का काम चल रहा है.
Uttarakhand, Delhi-Kotdwar Train, Time Table: आनंद विहार दिल्ली- कोटद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूर टाइम टेबल के मुताबिक आनंद विहार- कोटद्वार एक्सप्रेस आनंद विहार रेलवे टर्मिनस से रात 09.45 बजे रवाना होगी. वहीं, ये ट्रेन कोटद्वार सुबह 03.50 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन रात 10 बजे कोटद्वार रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. सुबह 04.35 बजे ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन मेरठ सिटी, मुज्जफरनगर, देवबंद, तपरी, रुड़की, लक्सर, मुज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद, सानेह रोड स्टेशनों पर रुकेगी.
Uttarakhand, Delhi-Kotdwar Train, Time Table: इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, जानिए टाइम टेबल
आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने के बाद ट्रेन मेरठ 10.54 बजे पहुंचेगी और दो मिनट रुककर 10.56 बजे निकलेगी. मुज्जफरनगर पर ये ट्रेन रात 11.34 बजे पहुंचेगी और 11.36 बजे रवाना होगी. दोवबंद ट्रेन रात 11.54 बजे पहुंचकर 11.56 बजे चलेगी. तपरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रात 12.38 बजे पहुंचेगी और 12.40 बजे रवाना होगी. रुड़की ट्रेन रात 1.16 बजे पहुंचेगी और पांच मिनट रुकने के बाद 01.21 बजे प्रस्थान करेगी. लक्सर ट्रेन 1.41 बजे पहुंचेगी और 1.46 बजे रवाना होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मुज्जमपुर नारायण 02.12 बजे पहुंचेगी और 02.17 बजे रवाना होगी. नजीबाबाद ट्रेन 02.50 बजे पहुंचेगी और 02.55 बजे रवाना होगी. सनेह रोड में 03.13 बजे पहुंचेगी और 03.15 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन को कब से चलाया जाएगा, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं आई है.