Indian Railways: प्लेटफॉर्म टिकट के लिए लंबी लाइन की टेंशन जाइए भूल, एक मोबाइल ऐप से हो जाएगा सारा काम
UTS Mobile App: रेलवे पैसेंजर्स के लिए बहुत ही काम का ऐप है UTS मोबाइल ऐप. इस एक ऐप से आप प्लेटफॉर्म टिकट, जनरल टिकट सब कुछ ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
UTS Mobile App: भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे अपने सारे सैलानियों को कई तरह की सुविधाएं देता है. पहले जहां सिर्फ रिजर्वेशन वाले कोच के लिए ऑनलाइन टिकट मिलता था, वहीं अब जनरल कोच और प्लेटफॉर्म टिकट भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसके लिए रेलवे ने UTS मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस मोबाइल ऐप के जरिए आप बिना किसी झंझट के और लंबी लाइन में लगे बिना ही जनरल कोच के लिए भी टिकट ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसके सारे फायदे.
क्या हैं UTS मोबाइल ऐप के फायदे
रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप का फायदा बताते हुए कहा था कि पैसेंजर्स बड़ी ही आसानी से इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, जो उन्हें बिना किसी लंबी लाइन की झंझट के बड़े ही आराम से घक बैठे कैशलेस टिकट खरीदने की सहूलियत देती है. इसके लिए आपको बस ये ऐप इंस्टॉल करके अपना R-Wallet रिचॉर्ज करना होगा. जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपना टिकट बुक कर सकते हैं.
कैसे बुक करें टिकट
UTS मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने के लिए आपको पेपरलेस या पेपर ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको 'Depart from' स्टेशन और 'Going to' स्टेशन चुनना होगा. इसके बाद 'Book Ticket' पर क्लिक करें. पेमेंट के लिए आप वॉलेट, यूपीआई या नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड जैसे ऑप्शन भी चुन सकते हैं. अपके बुक किए हुए टिकट आपको UTS मोबाइल ऐप पर 'Show Ticket' सेक्शन में देखने को मिलेंगे.
कैसे रजिस्टर करें ऐप
- UTS मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के बाद खुद को रजिस्टर करें.
- रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल नंबर, नाम, जेंडर, जन्मतिथि पूछने के बाद पासवर्ड बनाएं.
- फिर ओटीपी के जरिए ये प्रक्रिया पूरी होगी.
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद स्क्रीन पर एक विंडो आएगी, जिसमें बुक टिकट, कैंसल टिकट, बुकिंग हिस्ट्री, आर-वॉलेट, प्रोफाइल, शो बुक्ड टिकट, हेल्प और लॉगआउट के ऑप्शन दिखाई देंगे.
टिकट काउंटर पर लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा
पैसेंजर्स को ट्रैवल से पहले लंबी लाइन में लगकर ट्रेन टिकट लेने से राहत देने के लिए रेलवे ने इस UTS ऐप को बनाया है. इसमें पैसेंजर्स अनारक्षित टिकट की बुकिंग नॉन-सबअर्बन सेक्शन के लिए 20 किमी तक की दूरी में कर सकते हैं. पहले यह दूरी केवल 5 किमी तक थी. वहीं सबअर्बन एरिया में यह दूरी 2 किमी से बढ़ाकर 5 किमी कर दी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें