रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! बदल गए यूपी के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम, टिकट बुक करने के पहले कर लें चेक
UP Railway Station Name Change: उत्तर रेलवे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं.
UP Railway Station Name Change: उत्तर प्रदेश से आने-जाने वाले रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपी के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए गए हैं.
The Competent Authority has accorded its approval for the change in names of 8 stations in Lucknow Division of Northern Railway. pic.twitter.com/ezWH5EDXhL
— ANI (@ANI) August 27, 2024
गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी
ये आदेश भारतीय रेलवे की तरफ से गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद जारी किया गया है. किसी स्टेशन का नाम बदलने के लिए रेलवे स्टेशन प्रशासन को गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त करना पड़ता है.
इन स्टेशनों के बदले गए नाम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर प्रदेश में जिन आठ स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है, ये रहे उनके नाम.
- फुरसतगंज
- कासिमपुर हॉल्ट
- जायस सिटी
- बानी
- मिसरौली
- निहालगढ़
- अकबरगंज
- वारिसगंज
क्या है स्टेशनों के नए नाम
उत्तर रेलवे के तरफ से जारी नोटिफिकेशन में फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम, कासिमपुर हॉल्ट का नाम जायस सिटी, जायस सिटी का नाम गुरु गोरखनाथ धाम, बानी का नाम स्वामी परमहंस, मिसरौली का नाम मां कालिकन धाम, निहालगढ़ का नाम महाराजा बिजली पासी, वारिसगंज का अमर शहीद भाले सुल्तान और अकबरगंज का नाम मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है.
12:13 AM IST