Mahashivratri Ujjain Special Train: महाशिवरात्रि इस साल आठ मार्च को मनाई जाएगी. इस मौके पर देश भर के करोड़ों शिव भक्त उज्जैन के महाकाल  का दर्शन करने पहुंचते हैं. अब शिवरात्रि से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे द्वारा उज्जैन के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. पहली ट्रेन पांच मार्च 2024 से 17  मार्च 2024 को संत हिरदाराम नगर से चलाई जाएगी. वहीं, दूसरी ट्रेन इसी तारीख को उज्जैन से भोपाल तक चलाई जाएगी.     

Mahashivratri Ujjain Special Train: उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उज्जैन के महाशिवरात्रि मेला के लिए उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन (09035) रोजाना उज्जैन से सुबह 10 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी. संत हिरदाराम- उज्जैन स्पेशल ट्रेन (09306) रोजाना संत हिरदाराम से दोपहर 1.50 बजे चलेगी. ट्रेन उसी दिन उज्जैन शाम 5.30 बजे पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन स्पेशल फेयर पर चलेगी. दोनों तरफ ये ट्रेन माक्सी, शुजालपुर, सीहोर और बाकानिया  भाउनरी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. 

Mahashivratri Ujjain Special Train: महाशिवरात्रि उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

महाशिवरात्रि मेले के लिए उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन (09307) पांच माई 2024 से 17 मार्च 2024 तक रोजाना उज्जैन से रात आठ बजे रवाना होगी. ये ट्रेन इसी दिन रात 11.55 बजे भोपाल पहुंचेगी. वहीं, भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन (09038)  6 मार्च 2024 से  18 मार्च 2024 तक चलेगी. स्पेशल ट्रेन रात 12.30 बजे भोपाल से रवाना होगी. ये ट्रेन अगली सुबह 04.25 बजे उज्जैन पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेन माक्सी, शुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रुकेगी.  

Mahashivratri Ujjain Special Train: गुजरात के जूनागढ़ के लिए चलेगी महाशिवरात्रि स्पेशल ट्रेन

गुजरात के जूनागढ़ में 04.03.2024 से 09.03.2024 के बीच"महाशिवरात्रि मेला" स्पेशल ट्रेन जूनागढ़ से सुबह 11:10 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन दोपहर 1:20 बजे कांसीयानेश पहुंचेगी. वापसी में इसी प्रकार, कांसीयानेश से जूनागढ़ को जाने वाली "मेला स्पेशल ट्रेन" कांसीयानेश से दोपहर 01.40 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन 03:50 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में तोरणिया, बिलखा, जुनी चावंड, वीसावदर एवं सताधार स्टेशनों पर रूकेगी.