महिला को ट्रेन से उतारना TTE को पड़ा महंगा, GRP ने दर्ज किया बदसलूकी का मामला
Without Ticket Female Train Passenger: बिना टिकट ट्रेन में सफर कर रही महिला को ट्रेन से उतारना एक टीटीई को महंगा पड़ गया, जब महिला ने टीटीई के खिलाफ बदसलूकी का मामला दर्ज करा दिया.
Without Ticket Female Train Passenger: बिना टिकट बच्चों के साथ सफर कर रही एक महिला को ट्रेन से उतारना एक TTE को उस समय काफी महंगा पड़ गया, जब पटना की रहने वाली इस महिला ने पंजाब के जालंधर में कार्यरत एक पुरुष TTE के खिलाफ पटना में शिकायत की है. इसके बाद जालंधर थाना GRP ने भी टीटीई के खिलाफ केस दर्ज किया है.
क्या है मामला?
जालंधर थाना प्रभारी जीआरपी, पलविंदर सिंह भिंदर ने बताया कि, दो जून को हावड़ा मेल में लता नाम की एक महिला यात्री उसके बच्चे सवार थे. वो सभी एस-1 में सफर रहे थे. इस दौरान टीटीई मुकेश कुमार आया और उनसे टिकट मांगा.
उन्होंने स्लीपर की दो टिकट दिखाई, जबकि सीट पर दो और लोग बैठे थे, जिनके पास जनरल के टिकट थे. इस पर टीटीई जुर्माना लगाने की बात की. जुर्माने के लेन-देन में दोनों पक्षों में बहस हुआ और वो ट्रेन से उतर गए.
पटना में दर्ज हुई टीटीई के खिलाफ शिकायत
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इस दौरान टीटीई ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. यात्री दूसरी ट्रेन पकड़ कर पटना चले गए. इस दौरान जब उनको पता चला कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है, तो इन्होंने भी पटना में शिकायत दर्ज कराई.
जालंधर थाना प्रभारी जीआरपी, पलविंदर सिंह भिंदर ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आने पर हमने थाना जालंधर में टीटीई मुकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया.
टीटीई के खिलाफ बदसलूकी का मामला
महिला यात्री ने टीटीई के खिलाफ बदसलूकी का आरोप लगाया है. वहीं टीटीई की तरफ से भी महिला यात्री और उसके साथ सफर करने वाले लोगों के खिलाफ सरकारी दस्तावेज को ट्रेन से बाहर फेंकने का आरोप लगाया गया है.
01:22 PM IST