केरल के बैक वॉटर की सैर करें क्रूज लाइनर से, IRCTC ने लाया एक्सक्लूजिव टूर पैकेज
5 रात और 6 दिन के इस टूर पैकेज में सैलानियों को केरल के बैक वॉटर की सैर क्रूज की लग्जरी सवारी का मजा भी मिल सकेगा.
केरल का बैक वॉटर टूरिज्म अपने आप में खास और परिपूर्ण है. बोट होटल से बैकवॉटर की सैर का अपना अलग ही मजा है. लेकिन अगर केरल के बैकवॉटर में क्रूज़ सर्विस से सैर का मौका मिले तो मजा ही अलग होगा. IRCTC ऐसे ही एक एक्सक्लूजिव क्रूज टूर पैकेज को आयोजित करने जा रहा है. बता दें कि IRCTC ने भारत के पहले स्वदेशी क्रूज लाइनर की शुरुआत करने की घोषणा की है, जिसके लिए एक प्राइवेट कंपनी कॉर्डेलिया क्रूज़ (Cordelia Cruises) के साथ गठजोड़ किया गया है.
केरल अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले बैकवाटर, इकोटूरिज्म पहल, प्राकृतिक सुंदरता, अद्भुत समुद्र तटों और माउथवॉटर व्यंजनों के लिए जाना जाता है. IRCTC का ये टूर पैकेज कॉर्डेलिया क्रूज जहाज से किया जाएगा. कॉर्डेलिया क्रूज भारत का प्रीमियम क्रूज लाइनर है. अपने नाम के अनुरूप, कॉर्डेलिया भारत में क्रूज संस्कृति को बढ़ावा देने और चलाने की इच्छा रखता है, जो कि स्टाइलिश, शानदार और सबसे महत्वपूर्ण, स्वाभाविक रूप से भारतीय है. ये क्रूज सर्विस भारतीय लोगों के छिट्टियों में बितानेवाले समय के लिहाज से बनाया गया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्रूज की डिटेल्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केरल डिलाइट क्रूज टूर एक्स कोलकाता (Kerala Delight Cruise Tour Ex. Kolkata) नाम से शुरू होनेवाली ये टूर कॉर्डेलिया क्रूज और मुन्नार-कोचिन के लिए होगी. 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के दौरान की जानेवाली ये क्रूज यात्रा फ्लाइट और कॉर्डेलिया क्रूज से पूरी की जाएगी.
इतना होगा किराया
कोलकाता से फ्लाइट से यात्री मुंबई आएंगे फिर क्रूज में सैर शुरू होगी. क्रूज यात्रा कोचिन में खत्म होगी जहां से फ्लाइट से कोलकाता पहुंचाया जाएगा. क्रूज सर्विस का न्यूनतम किराया प्रति व्यक्ति 50,700 रुपए रखा गया है. ये लाभ तीन लोगों की टिकट एक साथ बुक किए जाने पर दिया जाएगा. लोगों की बुकिंग पर किराया प्रति व्यक्ति 53,010 रुपए होगा.
लक्ष्यद्वीप के लिए भी क्रूज सेवा
बता दें कि इससे पहले केरल बैक वॉटर में क्रूज सर्विस से पहले IRCTC की ओर से लक्ष्यद्वीप की सैर का पैकेज का भी एलान किया गया है. ये 19 अक्टूबर से शुरू होनेवाला 4 रात और 5 दिन का होगा. ये टूर भी कोलकाता से मुंबई के बीच फ्लाइट से तय किया जाएगा. इसके बाद क्रूज और फिर कोची से कोलकाता वापसी की यात्रा की जाएगी.
07:23 PM IST