Train Reschedule: रेलवे ने जारी की जरूरी सूचना, इन ट्रेन के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, तुरंत करें चेक
Train Reschedule: मुंबई के अलग-अलग स्टेशनों से रवाना होने वाली ट्रेनों की टाइमिंग्स में बदलाव हुआ है. कई ट्रेन एक से दो घंटे तक लेट हुई है. जानिए नई ट्रेन की टाइमिंग्स और शेड्यूल.
Train reschedule new timings: मुंबई के अलग-अलग रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सफर करने जा रहे यात्रीगण ध्यान दें. मुंबई सेंट्रल स्टेशन, बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के टाइम में बदलाव हुआ है. कई ट्रेन दो घंटे लेट है. वहीं, कुछ ट्रेन की टाइमिंग्स में एक घंटे का बदलाव हुआ है. ऐसे में यदि आप भी ट्रेन पकड़ने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो एक बार नई टाइमिंग्स को नोट जरूर कर लें.
मुंबई सेंट्रल से देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें
ट्रेन संख्या 12933 कर्णावती एक्सप्रेस ( मुंबई सेंट्रेल-अमदावाद जंक्शन) मुंबई सेंट्रल से दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर निकलने वाली थी. अब इसका टाइम बदल दिया गया है. अब ये दोपहर चार बजे सेंट्रल से रवाना होगी. मुंबई सेंट्रल स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 12931 ADI डबल डेकर एक्सप्रेस (MMCT-ADI) 23 मार्च 2023 को दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर निकलने वाली थी. अब ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल स्टेशन से ही शाम साढ़े चार बजे रवाना होगी.
बांद्रा टर्मिनस से निकलने वाली ट्रेनें
बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन नई जाने वाली निजामुद्दीन गरीब रथ ट्रेन (12909) शाम पांच बजकर 30 मिनट पर निकलने वाली थी. ये ट्रेन अब एक घंटे लेट है. बांद्रा टर्मिनस से ये ट्रेन अब शाम छह बजकर 30 मिनट पर निकलेगी. दादर स्टेशन से अजमेर जंक्शन जाने वाली दादर अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12998) के समय में बदलाव हुआ है. ये ट्रेन दादर स्टेशन से दोपहर तीन बजे रवाना होने वाली थी. अब ये शाम पांच बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी.
दादर से चलने वाली ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव
दादर मुंबई से भुज गुजरात तक चलने वाली ट्रेन सायाजीनगरी एक्सप्रेस (20907) के टाइम में बदलाव हुआ है. 23 मार्च को ये ट्रेन दादर स्टेशन से दोपहर तीन बजकर 15 मिनट पर चलने वाली थी. ये ट्रेन अब दादर स्टेशन से शाम पांच बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मुंबई सेंट्रेल से चलने वाली मुंबई सेंट्रल- हजरत निजामु्द्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस के टाइम में बदलाव हुआ है. ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल से शाम पांच बजकर 10 मिनट की जगह शाम छह बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी.