Train Ticket Rules: भारत में हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. त्योहारों और छुट्टियों के मौके पर ये भीड़ कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में अक्सर लोग सोचते हैं कि काश पहले ही टिकट बुक करा लिया होता. लेकिन क्या आपको पता है कि आप कितने दिन पहले ट्रेन में टिकट बुक करा सकते हैं? आइए जानते हैं आपके सफर से जुड़ी ये जरूरी जानकारी.

कितने दिन पहले बुक हो सकता है टिकट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे के नियमों के मुताबिक, आप अपनी यात्रा के 120 दिन पहले से ही ट्रेन टिकट बुक करवा सकते हैं. अक्सर होली-दिवाली जैसे त्योहारों और छुट्टियों-शादियों के सीजन में ट्रेनों में कंफर्म सीट पाना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आपकी यात्रा कंफर्म है, तो किसी भी परेशानी से बचने के लिए आप 4 महीने पहले यानी की 120 दिन पहले ही टिकट की बुकिंग करा सकते हैं.

ट्रेन छुटने के कितना पहले हो सकती है बुकिंग?

आपको बता दें कि पैसेंजर्स चाहे तो ट्रेन के छूटने के आधे घंटे पहले तक टिकट बुक करवा सकते हैं. ट्रेन के छुटने के चार घंटे पहले से पैसेंजर्स के लिए करेंट टिकट अवेलेबल हो जाता है. जिसमें आप टिकट की मौजूदगी के आधार पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं. 

कब होती है तत्काल बुकिंग

आपको बता दें कि हर दिन सुबह 10 बजे आप थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी के लिए पैसेंजर्स तत्काल बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, सुबह 11 बजे स्लीपर क्लास के लिए बुकिंग शुरू होती है. पैसेंजर अगले दिन के लिए तत्काल टिकट बुक कराते हैं.