Train Ticket Rules: ट्रेन टिकट पर गलत छपा है नाम या जेंडर तो नहीं कर पाएंगे सफर? ऐसा हो तो क्या करें, यहां जानें
Train Ticket Rules: ट्रेन टिकट बुक कराते समय अगर आपके टिकट पर नाम या जेंडर गलत हो जाए तो क्या आप ट्रैवल से रोक दिए जाते हैं? जानें कैसे ठीक होगा आपका ट्रेन टिकट.
Train Ticket Rules: समय के साथ भारतीय रेलवे बहुत ही ज्यादा एडवांस हो गई है. देश में आज के समय में पहली सेमी हाई स्पीड इंडनलेस ट्रेन वंदे भारत भी चल रही है. इसी के साथ इंफ्रा के लेवल पर भी काफी एडवांस टेक्नोलॉजी रेलवे में आ चुकी है. लोग अब टिकट काउंटर पर लाइन लगाकर ट्रेन टिकट लेने के बजाए घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कराना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन कई बार टिकट बुक कराते समय कई तरह की गड़बड़ियां भी हो जाती है. जैसे आपके टिकट पर आपका नाम या जेंडर गलत हो जाए. आमतौर पर ऐसा हमेशा तो नहीं होता है, लेकिन अगर आपके साथ ऐसा हो ही गया अगर, तो क्या आप ट्रेन में सफर करने से रोक दिए जाएंगे? या फिर कोई विकल्प ऐसा है जिससे आप अपना टिकट ठीक करा सकते हैं? आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
टिकट में गलत नाम या जेंडर
ट्रेन टिकट बुक करते समय अगर आपने गलती से अपना नाम या जेंडर गलत भर दिया तो ये आपको बड़ी परेशानी हो सकती है. कई बार टिकट बुकिंग एजेंट की गलती से भी आपके टिकट पर नाम गलत हो सकता है. ऐसे में अगर ट्रेन में सफर करते समयर अगर TTE ने आपका टिकट चेक किया और ये नाम आपके डॉक्यूमेंट से मैच नहीं किया तो आपको ट्रैवल करने से रोका है.
टिकट पर कैसे ठीक होगा नाम या जेंडर?
अगर आपने अपना टिकट ऑनलाइन बुक किया है, तो आपको बता दें कि एक बार टिकट बुक करने के बाद आप इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं. IRCTC की ऑफिशियल साइट पर आप टिकट बुक करने के बाद इसमें कुछ अपडेट नहीं करा सकते हैं. ऐसे में आपके पास केवल ऑफलाइन ऑप्शन ही मौजूद होते हैं.
ऑफलाइन कैसे ठीक होगा टिकट?
TRENDING NOW
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
1 साल में 121% रिटर्न देने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बड़ा अपडेट, अक्टूबर में मिला ₹3496 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर
ऑनलाइन तो नहीं लेकिन आप ऑफलाइन अपना टिकट ठीक करा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने बोर्डिंग स्टेशन के रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस जा सकते हैं. आपके पास अपने टिकट का प्रिंट ऑउट और फोटो आईडी भी होना चाहिए. यहां आप चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर से मिलकर अपनी बात बता सकते हैं और सहमत होने पर वो आपके टिकट पर सही नाम या जेंडर मेंशन कर स्टाम्प लगा देगा. लेकिन आपको ये काम अपने ट्रेन के छूटने के 24 घंटे पहले करना होगा.
अगर आप अपने नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर तक नहीं जा सकते हैं, तो आपको ट्रेन में सफर के समय अपने साथ अपना फोटो आईडी लेकर जाना चाहिए. ट्रेन छूटने पर सबसे पहले आप TTE को जाकर पूरी बात बताएं. ऐसी स्थिति में टीटीई भी इसे एक मानवीय भूल मानकर आपको ट्रैवल के लिए परमिशन दे सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:21 PM IST