फेस्टिव सीजन में घर जाने वालों को रेलवे ने दिया झटका, डेढ़ महीने तक दो दर्जन ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट
Festive Seasons, Train Route Divert: फेस्टिव सीजन में यदि आप घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे ने बड़ा झटका दिया है. वाराणसी जंक्शन यार्ड के रिमॉडलिंग काम के कारण प्री नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जा रहा है. इस कारण गाड़ियों के रूट्स अगले डेढ़ महीने तक डायवर्ट रहेंगे. चेक करें लिस्ट.
Festive Seasons, Train Route Divert: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! आप यदि आने वाले दो महीने फेस्टिव सीजन के लिए घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार ट्रेन के रूट्स जरूर चेक कर लें. दरअसल परिचालनिक सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉक/नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों के रूट्स को अगले डेढ़ महीने में डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा कुछ गाड़ियों को रास्ते में नियंत्रण किया गया है. साथ ही कई गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी.
Festive Seasons, Train Route Divert: अगले डेढ़ महीने तक इन ट्रेन के रूट्स रहेंगे डायवर्ट
वाराणसी जं. से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 22178 वाराणसी - छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज छिवकी– मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी. यह गाड़ी बनारस से शार्ट ओरिजिनेट होगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस–वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज रामबाग- जंघई- वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी.
- सिकन्दराबाद से 19 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस-वाराणसी जंक्शन काशी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- जंघई - वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज - जंघई - वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग - वाराणसी जंक्शन वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी.
- गोरखपुर से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी–वाराणसी जं.- जंघई-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
- छपरा से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15159 छपरा- दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी–वाराणसी जं.- जंघई–प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी - वाराणसी जं.- प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
- दुर्ग से 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई–वाराणसी जंक्शन- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग - वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी.
- हावड़ा से 19, 22, 26, 29 सितम्बर, 03, 06, 10, 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12327 हावडा- देहरादून एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग किऊल–पटना जं.–आरा- बक्सर- पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं.- वाराणसी जं.- सुल्तानपुर-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग किऊल-बरौनी- हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर- बराबंकी - लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
- देहरादून से 20, 23, 27, 30 सितम्बर 04, 07, 11, 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12328 देहरादून-हावडा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ–सुलतानपुर–वाराणसी जं.- पं० दीनदयाल उपाध्याय जं.- बक्सर- आरा-पटना-किऊल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ- बाराबंकी- गोरखपुर-छपरा- हाजीपुर-बरौनी-किऊल के रास्ते चलायी जायेगी.
- हावड़ा से 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 सितम्बर, 01, 02, 04 05, 07, 08, 09, 11, 12, 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12369 हावडा–देहरादून एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग किऊल-पटना जं०-आरा-बक्सर - पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं.- वाराणसी जं.- सुलतानपुर लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग किऊल-बरौनी- हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर- बाराबंकी- लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
- देहरादून से 19, 21, 22, 24, 25, 26, 28, 29 सितम्बर 01, 02, 03, 05, 06, 08, 09, 10, 12, 13 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 12370 देहरादून–हावडा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ- सुल्तानपुर-वाराणसी जं० - पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं०- बक्सर आरा-पटना-किऊल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ- बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा- हाजीपुर-बरौनी-किऊल के रास्ते चलायी जायेगी.
- हावड़ा से 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 13005 हावडा अमृतसर मेल अपने निर्धारित मार्ग किऊल-पटना जं. आरा- बक्सर–पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं.- वाराणसी जं.- प्रतापगढ़- लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग किऊल-बरौनी- हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर- बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
- वाराणसी सिटी से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14214 वाराणसी सिटी - बहराइच एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर- जफराबाद–मड़ियाहँ-जंघई - लोहता के रास्ते चलायी जायेगी.
- बहराइच से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14213 बहराइच-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोहता - जंघई मड़ियाहूं जफराबाद - जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
- रक्सौल से 07, 14, 21, 28 सितम्बर, 05 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.- अयोध्या कैण्ट-लखनऊ-आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 06, 13, 20, 27 सितम्बर, 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस–रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ अयोध्या कैण्ट-वाराणसी जं०-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज- जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
- रक्सौल से 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर, 04,06, 11 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14007 रक्सौल–आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं०-सुल्तानपुर-लखनऊ-आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर–औड़िहार–जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 सितम्बर, 03, 05, 10, 12 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस–रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर- जफराबाद- जौनपुर औडिहार के रास्ते चलायी जायेगी.
- रक्सौल से 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 सितम्बर, 01,03, 08 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14015 रक्सौल–आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी - वाराणसी जं०- सुल्तानपुर-लखनऊ आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर–जफराबाद- सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29 सितम्बर, 01,06, 08, 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस–रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ सुल्तानपुर वाराणसी जं०- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर - जफराबाद - जौनपुर औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
- डा० अम्बेडकरनगर से 31 अगस्त, 07, 21, 28 सितम्बर, 05 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19305 डा० अम्बेडकरनगर- कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ सुल्तानपुर-वाराणसी जं०- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर – जफराबाद - जौनपुर औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
- कामाख्या से 03, 10, 17, 24 सितम्बर, 01 एवं 08 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19306 कामाख्या- डा० अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी - वाराणसी जं०- सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर- जफराबाद–सुलतानपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
- दुर्ग से 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर, 04, 06, 11 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 18201 दुर्ग–नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- सुल्तानपुर अयोध्या कैण्ट - अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी.
- नौतनवा से 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29 सितम्बर, 01, 06, 08 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.- के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
- बांद्रा टर्मिनस से 04, 11, 18 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19091 बांदा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं०- जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
- गोरखपुर से 05, 12, 19 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी- वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औडिहार-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
- अहमदाबाद से 31 अगस्त, 01, 02, 03, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं०-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.- जौनपुर - औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
- गोरखपुर से 31 अगस्त, 01, 02, 03, 04,06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 14, 15, 16, 17, 18 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी - वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अगस्त,2023 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज–जंघई–वाराणसी जं०-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग- वाराणसी जं०- वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी.
- गोरखपुर से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी- वाराणसी जं.-जंघई–प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी - वाराणसी जं.- प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
- छपरा से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी - वाराणसी जं.- जंघई— प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी - वाराणसी जं.- प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
- न्यू तिनसुकिया जं. से 12, 19, 26 सितम्बर, 03 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं. अयोध्या कैण्ट-लखनऊ-आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ऑडिहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी.
- अमृतसर से 15, 22, 29 सितम्बर, 06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर–लखनऊ अयोध्या कैण्ट-वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर- ऑडिहार के रास्ते चलायी जायेगी.
- सूरत से 11, 13, 14, 15, 17, 18, 20,21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 सितम्बर, 01, 02, 04, 05, 06, 08, 09, 11, 12, 13 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.- शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई जफराबाद-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
छपरा से 12, 13, 15, 16, 17, 19, 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30 सितम्बर, 01, 03, 04, 06, 07, 08, 10, 11, 13, 14 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19046 छपरा - सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भााहगंज- वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद - जंघई प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.