यूपी और बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट, इन यात्रियों को हो सकती है परेशानी
Train Routes Divert: यात्रीगण ध्यान दें! जुलाई के आखिरी हफ्ते और अगस्त के पहले हफ्ते में कई गाड़ियों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. जानिए किन ट्रेनों के रूट्स हुए डायवर्ट और क्या है नए रूट्स.
Train Routes Divert: यात्रीगण ध्यान दें! वाराणसी मण्डल के भटनी स्टेशन यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण कई गाड़ियां प्रभावित हुई है. कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों के रूट्स को भी डायवर्ट कर दिए गए हैं. यूपी और बिहार की तरफ जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह घर से निकलने से पहले एक बार गाड़ियों के रूट्स जरूर चेक कर लें.
Train Routes Divert: सीतमढ़ी- आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक सीतामढ़ी से 31 जुलाई 2023 एवं तीन अगस्त 2023 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी- आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इंदारा के रास्ते चलाई जाएगी. आनंद विहार टर्मिनस से 30 जुलाई 2023 एवं दो अगस्त 2023 को चलने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग इंदारा-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
Train Routes Divert: नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट
नई दिल्ली से 30 जुलाई 2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कसानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी. कटिहार से 30 जुलाई 2023 एवं दो अगस्त 2023 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान-कासगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी. दरभंगा से 31 जुलाई 2023 एवं 03 अगस्त 2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी.
Train Routes Divert: 31 जुलाई से 3 अगस्त तक इन गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट
बरौनी से 31 जुलाई एवं 3 अगस्त 2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी. लखनऊ जंक्शन से 31 जुलाई 2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट- कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी. गोरखपुर से 31 जुलाई 2023 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज सीवान के रास्ते चलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अमृतसर से 30 जुलाई 2023 को चलाने वाली 14674 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट- कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी.