Train Route Divert, Short Terminate: यात्रीगण ध्यान दें! यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के रंगिया मण्डल के बरपेटा रोड-पाठशाला रेल खण्ड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में बरपेटा, सोरूपेटा एवं पाठशाला स्टेशनों पर नान इण्टरलाक कार्य किया जा रहा है. इस कारण गाड़ियों के रूट्स को डायवर्ट किया जा रहा है. दूसरी तरफ गोरखपुर जंक्शन स्टेशन यार्ड के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के अनुरक्षण कार्य के परिप्रेक्ष्य में लाइन संख्या 10, 11 एवं 12 पर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन हो रहा है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह ट्रेन का शेड्यूल चेक करने के बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

Train Route Divert, Short Terminate: अमृतसर से चलने वाली इस गाड़ियों के रूट्स होंगे डायवर्ट, देखें शेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमृतसर से 24 एवं 31 मई,2024 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बोंगाईंगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाई जायेगी.फलस्वरूप यह गाड़ी रंगिया स्टेशन पर नही रूकेगी. चण्डीगढ़ से 19, 22, 26 एवं 29 मई, 2024 को चलने वाली 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बोंगाईंगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाई जायेगी.फलस्वरूप यह गाड़ी रंगिया स्टेशन पर नही रूकेगी. 

Train Route Divert, Short Terminate: गोरखपुर की ये गाड़ियां होंगी शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजनेट

डिब्रूगढ़ से 01 जून,2024 को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बोंगाईंगांव के रास्ते चलाई जायेगी. ऐशबाग से 19 से 30 मई, 2024 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन पर 23.22 बजे यात्रा समाप्त करेगी. गोरखपुर से 19 से 30 मई, 2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन से 04.00 बजे चलाई जायेगी.

बनारस से 19 से 30 मई, 2024 तक चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोरखपुर कैंट स्टेशन पर 10.45 बजे यात्रा समाप्त करेगी.गोरखपुर से 19 से 30 मई, 2024 तक चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोरखपुर कैंट स्टेशन से 16.32 बजे चलाई जायेगी.