Train Reschedules, Cancellation and Route Divert: यात्रीगण ध्यान दें! वाराणसी मण्डल के जखनिया-सादात स्टेशनों के बीच समपार संख्या-22 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के कारण ब्लाक दिये जाने के कारण वाराणसी, सीतामढ़ी, गोरखपुर, अहदाबाद और प्रयागराज की तरफ आने-जाने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग्स में बदलाव किया गया है. साथ ही समस्तीपुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. वाराणसी यार्ड रिमाडलिंग काम को 29 जून,2023 तक बढ़ाये जाने के कारण कई ट्रेनों की रद्द होने की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. 

Train Cancellation List: अगले दो दिन कैंसिल होंगी ये ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे द्वारा ट्वीट के मुताबिक पहले से रद्द हुई वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस (14213) का निरस्तीकरण 28 जून,2023 तक बढ़ाया जा रहा है. पहले से निरस्त बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस (14214) का निरस्तीकरण 29 जून,2023 तक बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे के विरार-वितराणा सेक्शन में ब्रिज नंबर 88 में 27 और 28 मई 2023 को काम चल रहा है. इस कारण 28 मई 2023 को विरार-संजन पैसेंजर ट्रेन (09089) कैंसिल रहेगी. 

Trains Routes Divert: इन गाड़ियों का रूट्स होगा डाइवर्ट 

गोरखपुर से 27मई,2023 को चलने वाली DDN-MFP (15002) अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी.  पोरबन्दर से 26 मई,2023 को चलने वाली पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस (19269) अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी. 

Train Reschedule List: देरी से चलेंगी ये ट्रेनें

वाराणसी सिटी से 29 मई,2023 को चलने वाली वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (15130) वाराणसी सिटी से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी. सीतामढ़ी से 29 मई,2023 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.  29 मई,2023 को गोरखपुर से चलने वाली 19129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर सिटी से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अहमदाबाद से 28 मई,2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. लखनऊ जं0 से 28 मई,2023 को चलने वाली 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी.