लोहड़ी, मकर सक्रांति से पहले यात्रियों को झटका, आठ ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट, एक ट्रेन का बदला टाइम
Train Reschedule, Routes Divert: लोहड़ी, मकर सक्रांति, पोंगल से पहले यात्रियों को झटका लगा है. तुलसी नगर-मालीपुर-जाफरगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग किया जायेगा. जानिए पूरा शेड्यूल.
Train Reschedule, Routes Divert: यात्रीगण ध्यान दें! लोहड़ी, मकर सक्रांति और पोंगल से पहले रेलवे ने यात्रियों को झटका दिया है.यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-जफराबाद रेल खंड पर स्थित तुलसी नगर-मालीपुर-जाफरगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग किया जायेगा. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह एक बार शेड्यूल को देखने के बाद ही अपनी यात्रा को प्लान करें.
Train Reschedule, Routes Divert: दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट, चेक करें पूरा शेड्यूल
दिल्ली से 10 से 19 जनवरी 2024 तक चलने वाली दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस (12226) परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर जं.-जौनपुर सिटी-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी. रक्सौल से 18 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी. आनन्द विहार टर्मिनल से 17 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी.
Train Reschedule, Routes Divert: मऊ-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का रूट भी होगा डायवर्ट
मऊ से 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर जं.-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी. आसनसोल से 16 जनवरी, 2024 को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.गोंडा से 17 जनवरी, 2024 को चलने वाली 13510 गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.
Train Reschedule, Routes Divert: परिवर्तित मार्ग पर चलेगी जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस, ये गाड़ी होगी रिशेड्यूल
जयनगर से 16 एवं 19 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी. अमृतसर से 15 एवं 17 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
आजमगढ़ से 17 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस आजमगढ़ से 16.25 बजे के स्थान पर 01 घंटा रि-शिड्यूल कर 17.25 बजे चलाई जायेगी.