Reschedule, Cancellation and Short Termination of Train: खड़कपुर डिविजन में विकास कार्य चलने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. इस कारण कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. वहीं, आने वाले दो से तीन दिनों तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.  इसके अलावा हावड़ा से मुंबई, पुणे समेत अलग-अलग शहरों को जाने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलेगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि आने वाले दिनों में अपनी जर्नी इसी हिसाब से आप प्लान करें.

Train Cancellation list: अगले दो दिन तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 मई 2023 को चलने वाली टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस (12814)को रद्द रहेगी. हावड़ा- टाटानगर स्टील एक्सप्रेस (12813) रद्द रहेगी.  वहीं,  15 मई 2023 को हावड़ा- चक्रधरपुर-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस (18011/18013) रद्द रहेगी. 14 मई 2023 को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा- मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस (12860) दो घंटा लेट है. ये ट्रेन हावड़ा से शाम चार बजे चलेगी. इसी दिन रात 7.50 बजे हावड़ा से निकलने वाली हावड़ा-मुंबई CSMT मेल (12810) 15 मई  को रात 12. 20 बजे रवाना होगी.   

Train Reschedule Timings: इन ट्रेनों की टाइमिंग्स में हुआ बदलाव

14 मई 2023 को हावड़ा से रात 10 बजकर 10 मिनट पर निकलने वाली हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (12130) अब 15 मई 2023 को रात 1 बजकर 10 मिनट पर निकलेगी. 14 मई 2023 को सुबह 10.50 बजे चलने वाली हावड़ा- सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु दुरंतो एक्सप्रेस (12863) 11.50 बजे हावड़ा से निकलेगी. वहीं, लिंक ट्रेन लेट होने के कारण ये ट्रेन हावड़ा से 14 मई को रात 12.30 बजे रवाना होगी. हावड़ा-एमजीआर चेन्नई मेल (12839) 14 मई को हावड़ा से रात दो बजे रवाना होगी. हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (12130) हावड़ा से 14 मई 2023 को सुबह साढ़े सात बजे रवाना होगी.      

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Train Short Terminate list: ये ट्रेनें होंगी शॉर्ट टर्मिनेट 

14 मई 2023 को चलने वाली भद्रलोक-हावड़ा एक्सप्रेस खड़गपुर में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी. 14 मई को हावड़ा-भद्रलोक एक्सप्रेस खड़गपुर से शॉर्ट ऑरिजनेट होगी. 14 मई 2023 को चलने वाली अद्रा-हावड़ा शिरोमणि एक्सप्रेस (18004) खड़गपुर में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी. हावड़ा-आद्रा शिरोमणि एक्सप्रेस (18003) खड़गपुर में शॉर्ट ऑरिजनेट होगी.