ओडिशा के बाद अब अजमेर जा रही ट्रेन में लगी आग, लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
Train Fire Incident: ओडिशा में हुए भयंकर ट्रेन हादसे के बाद मंगलवार को अजमेर जा रही एक ट्रेन में आग लग गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
Train Fire Incident: ओडिशा में हुए भयंकर ट्रेन हादसे के बाद आज एक बार फिर से बड़ा ट्रेन होने से बाल-बाल बचा. राजस्थान के अजमेर जा रही एक ट्रेन की बोगी में मंगलवार को आग लग गई. ट्रेन में लगी आग से खुद को बचाने के लिए लोग ट्रेन की खिड़की से कूद कर भागे. बता दें कि सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य डिब्बे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे पैसेंजर्स में दहशत फैल गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
अजमेर जा रही ट्रेन में लगी आग
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अजमेर जाने वाली ट्रेन के तीसरे डिब्बे में दोपहर करीब 1.20 बजे आग लगने का पता चला. कुछ यात्रियों द्वारा जंजीर खींचे जाने के बाद वह रुक गया और कुछ लोगों ने खिड़कियों से कूदकर डिब्बे को तेजी से खाली कर दिया.। भरवारी स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक डीएन यादव ने बताया कि 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को रेलवे स्टेशन पर रोका गया और जनरल कोच में लगी आग को करीब 30 मिनट में बुझा लिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन दोपहर करीब दो बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. इस घटना में कोई पैसेंजर घायल नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी.
ओडिशा जा रही ट्रेन में दिखा धुंआ
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
बता दें कि मंगलवार को ही सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस को दोपहर के आसपास ओडिशा के ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था, क्योंकि यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को एक कोच के अंदर एयर कंडीशनिंग यूनिट से निकलने वाले धुएं के बारे में सूचित किया था.
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECR) के एक अधिकारी ने कहा, "सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुर स्टेशन के पास सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-5 में बिजली की मामूली समस्या हुई है. ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत समस्या पर ध्यान दिया और इसे ठीक कर दिया."
एक अधिकारी ने कहा कि धुएं पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन घबराए यात्रियों ने इसमें यात्रा करने से इनकार कर दिया और इसे बदलने की मांग की.
केरल में भी ट्रेन में लगी आग
इसके पहले, सोमवार को केरल में एक इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री को कथित तौर पर कोच में आग लगाने के प्रयास के आरोप में हिरासत में ले लिया गया. केरल में पिछले दो महीनों में ट्रेनों में आगजनी की दो घटनाएं हो चुकी हैं.
पहली घटना में, 2 अप्रैल को अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में कोझिकोड जिले में हुई आगजनी में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य झुलस गए. 1 जून को, पश्चिम बंगाल के एक मूल निवासी ने उसी एक्सप्रेस ट्रेन के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर रुकने और सभी यात्रियों के उतर जाने के बाद कथित तौर पर उसके एक डिब्बे में आग लगा दी थी. उस व्यक्ति को अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने कहा कि वह एक भिखारी था जो मानसिक आघात से पीड़ित था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:21 PM IST