Train Delayed: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है. राजधानी दिल्ली ने पिछले 2 दिनों में घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है. हालांकि, इसका असर दिल्ली आने-जाने वाले पैसेंजर्स पर भी पड़ा है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई है और इसका बुरा असर दिल्ली आने जाने वाली फ्लाइट्स और ट्रेनों पर भी पड़ा है. गुरुवार की सुबह दिल्ली आ रही करीब 12 ट्रेनें कोहरे के कारण 1 घंटे से लेकर 7 घंटे तक देरी से चल रही हैं. वहीं, कई सारी फ्लाइट्स को दिल्ली के बजाए पास के शहरों की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है. 

ये 12 ट्रेनें हुईं देर

  • CSMT ASR Express- 1 hour 37 mins
  • INDB NDLS SF- 01 hour 7 mins
  • Malwa Exp- 01 hour 26 mins
  • DADN SVDK SF- 02 hours 43 mins
  • Bihar S Kranti- 1 hour 1 min
  • Shramjeevi- 1 hour 33 mins
  • Mahabodhi- 2 hours 3 mins
  • Gorakhdham- 1 hour 9 mins
  • Poorva- 1 hour 5 mins 
  • Vaishali- 2 hours 5 mins
  • Kashi V Nath- 5 hours 41 minutes
  • BJU NDLS- 7 hours 20 minutes

दिल्ली में बदला मौसम, घने कोहरे ने कम की विजिबिलिटी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को पहली बार इस मौसम में घना कोहरा छाया है. जिसके चलते बुधवार को सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम  विभाग (IMD) ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया हया. 

उड़ानों पर भी पड़ा असर

घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य हो गई. वहीं रनवे पर विजुअल रेंज 125 से 500 मीटर के बीच रही. अधिकारियों ने बताया कि इससे राजधानी के मौसम में काफी बदलाव आया और कई उड़ानों का रूट भी चेंज करना पड़ा.