Train Cancelled today: मुंबई से आने-जाने वाले पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर है. वेस्टर्न रेलवे ने बताया गोरेगांव से अंधेरी के बीच अगले 35 दिन के लिए मेगा ब्लॉक रहने वाला है. जिसके चलते मुंबई डिवीजन की कई सारी ट्रेनें कैंसिल रहने वाली हैं और कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया जा रहा है. आइए जानते हैं आखिर क्यों ये मेगा ब्लॉक हो रहा है और किन रूट्स पर ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है. 

क्यों कैंसिल हो रही है ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि गोरेगांव और कांदिवली स्टेशनों के बीच छठी लाइन को चालू करने के लिए इस परियोजना को शुरू किया जा रहा है. जिसकी लंबाई करीब 4.5 किमी है और 35 दिन में ये कार्य पूरा किया जाएगा. इसमें छठी लाइन गोरेगांव से मलाड (एस) और मलाड (एन) से कांदिवली तक मौजूदा ट्रैक के पूर्व में बिछाई जाएगी. दरअसल, मलाड स्टेशन (एमडीडी) पर, जगह की कमी के कारण, छठी लाइन पश्चिम की ओर बिछाई जाएगी, जिससे कट और कनेक्शन के माध्यम से सभी पांच मौजूदा लाइनों को पश्चिम की ओर स्थानांतरित करना आवश्यक हो जाएगा. 

ये रही मेगा ब्लॉक की पूरी डीटेल्स

पहला मेगा ब्लॉक

31/01-09-2024 · अवधि: 10 घंटे · प्रभाव: 150 उपनगरीय रद्दीकरण, 60 अल्प समाप्ति, 50-60 विलंब.

दूसरा मेगा ब्लॉक

07/08-09-2024 · अवधि: 10 घंटे · प्रभाव: 150 उपनगरीय रद्दीकरण, 60 अल्प समाप्ति, 50-60 देरी गणपति महोत्सव के कारण 11.09.2024 से 17.09.2024 तक कोई काम नहीं होगा.

तीसरा मेगा ब्लॉक

21/22-09-2024 · अवधि: 10 घंटे · प्रभाव: 180 उपनगरीय रद्दीकरण, 60 अल्प समाप्ति, 50-60 देरी.

चौथा मेगा ब्लॉक

28/29-09-2024 · अवधि: 10 घंटे · प्रभाव: 200 उपनगरीय रद्दीकरण, 60 अल्प समाप्ति, 70 विलंब जीएमएन में एनआई का काम 29/30-09-2024 से शुरू होगा जीएमएन एनआई के दौरान (5 दिनों के लिए) · प्रभाव: 90-95 औसत उपनगरीय रद्दीकरण, 70-75 औसत छोटी समाप्ति, 110-120 औसत विलंब.

पांचवां मेगा ब्लॉक

05/06-10-2024 · अवधि: 10 घंटे · प्रभाव: 100 उपनगरीय रद्दीकरण, 30 अल्प समाप्ति, 60-70 देरी सभी लाइनों पर सावधानी आदेश के चलते प्रतिदिन लंबी दूरी की 20-22 ट्रेनों को 15-20 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही 28/29-09-2024 से गोरेगांव और कांदिवली के बीच 5वीं लाइन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम भी किया जाएगा. इससे बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेनों को 40-45 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा.

पैसेंजर्स को मिलेगी ये राहत

  • गोरेगांव और बोरीवली के बीच 5वीं लाइन पर भीड़ कम करना.
  • बीडीटीएस से शुरू होने वाली और समाप्त होने वाली ट्रेनों के लिए समय की पाबंदी में सुधार.
  • उपनगरीय ट्रेन की समयपालनता में वृद्धि.
  • अतिरिक्त रेल पथों का निर्माण.